×

भदोही : विवाहिता की अचानक मौत पर मायके वालों ने किया जमकर हंगामा

भदोई की एक विवाहित महिला घर के कमरे में बेड पर बेहोशी की हालत में मिली।

Shraddha
Published on: 24 March 2021 4:55 PM IST (Updated on: 24 March 2021 5:06 PM IST)
भदोही : विवाहिता की अचानक मौत पर मायके वालों ने किया जमकर हंगामा
X

भदोही । भदोही चौरी थाना क्षेत्र के सूरहन भगवानपुर गांव की एक विवाहिता बीती रात को अपने ही घर के कमरे में बेड पर बेहोशी की हालत में मिली। परिजन उसे आनन-फानन में भदोही के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह पहुंचे मायके वालो ने जमकर हंगामा मचाया । वही मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

महिला की हुई मौत

बताया जाता है कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के प्रजापत पुर गांव निवासी ओम प्रकाश गौतम ने अपनी पुत्री मायावती 23 वर्ष की शादी उक्त गांव निवासी नीरज गौतम के साथ 2019 में किया था। दोनों से एक-दो माह का बच्चा भी है। मृतका की सास उषा देवी ने बताया कि रात्रि के 12:00 बजे बच्चा जोर-जोर से रोने लगा जब कमरे से बहू की कोई आवाज नहीं आई तो हमने वहां पहुंचकर देखा तो मायावती बिस्तर पर ही मृत पड़ी थी।


मृतक के सर पर चोट के निशान

शोर मचाने पर अगल बगल के लोग वहां आ गए मृतक के सर पर पीछे की तरफ एवं पीठ पर जहां चोट के निशान थे वहीं गला काला पड़ा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर मृतिका के मायके से काफी लोग भगवानपुर पहुंचे और पुत्री की दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए बवाल करने लगे मौके पर पहुंचे सीओ औराई अजय कुमार व चौरी पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों शांत कराया ।


bhadoi photos (social media )











ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा

इस मामले में मृतका के पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने सास ऊषा देवी, ससुर लालता पति नीरज तथा देवर सूरज के खिलाफ 498A ,304 B , 323 व 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है घटना को लेकर गांव मे लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं । फिर हाल पुलिस ने सास व देवर को हिरासत में ले लिया है ।

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shraddha

Shraddha

Next Story