TRENDING TAGS :
गाजीपुर हिंसा: मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को 50 लाख मुआवजा और नौकरी देगी योगी सरकार
शुरुआती जानकारी के मुताबिक कठवां मोड़ के पास किसी बात को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गयी। मारपीट के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद आक्रोशित निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंधऊ बाईपास के पास आगजनी कर चक्काजाम कर दिया।
गाजीपुर: बुलंदशहर के बाद अब गाजीपुर में भीड़ का उग्र रुप देखने को मिला है। गाजीपुर में एक सिपाही भीड़ का शिकार बन गया। प्रधानमंत्री की जनसभा में ड्यूटी से लौट रहे सुरक्षाकर्मियों पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। हादसे में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। जबकि कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। घटना नोनहरा के कठवां मोड़ इलाके की बताई जा रही है। पथराव के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
मृतक पुलिसकर्मी सुरेश वत्स के परिजनों को 50 मुआवजा देने का सरकार ने ऐलान किया है। इसके साथ ही सिपाही की पत्नी को असाधारण पेंशन भी मिलेगी। सरकार मृतक के आश्रित को भी नौकरी देगी। सीएम योगी ने डीएम और एसपी को निर्देश दिया है कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो।
ये भी पढ़ें— गवर्नर राम नाईक ने कहा-स्वराज को सुराज में बदलने की जरूरत
निषाद समाज का चल रहा था प्रदर्शन
शुरुआती जानकारी के मुताबिक कठवां मोड़ के पास किसी बात को लेकर निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं में मारपीट हो गयी। मारपीट के बाद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद आक्रोशित निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अंधऊ बाईपास के पास आगजनी कर चक्काजाम कर दिया।
ये भी पढ़ें— महाराजा सुहेलदेव दिलाएंगे जीत, मंत्री अनिल राजभर को समाज का चेहरा बनाने की कोशिश
निषाद पार्टी के कार्यकर्ता अपने साथियों की रिहाई को लेकर प्रदर्शन कर रहेकी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री की जनसभा से लौट रहे पुलिसकर्मियों को देख प्रदर्शनकारी बेकाबू हो गए। पुलिस को देखते ही प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरु कर दिया। बताया जा रहा है कि पथराव में सुरेश वत्स नाम के एक कॉस्टेबल को गंभीर चोट आई। साथी पुलिसकर्मियों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसकी मौत हो गई। मृतक सिपाही करीमुद्दीनपुर थाने पर तैनात था। मृतक सिपाही सुरेश प्रताप वत्स प्रतापगढ़ के रानीपुर थाना क्षेत्र के लक्षीपुर गांव के निवासी हैं|
ये भी पढ़ें— पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ सकते हैं हार्दिक पटेल
पथराव में कई और पुलिसकर्मी जख्मी
प्रदर्शनकारियों के पथराव में कई और पुलिसकर्मियों को चोट आई है। फिलहाल घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। आरोपी प्रदर्शनकारियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। डीएम और एसपी मौके के लिए रवाना हो गए हैं।