TRENDING TAGS :
हाईवे के बाद अब यमुना एक्सप्रेस-वे पर हैवानियत, कार में 2 घंटे गैंगरेप
नोएडा: बुलंदशहर में गैंगरेप की घटना के बाद अब यमुना एक्सप्रेस-वे पर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग के साथ चार लोगों ने कार खड़ी कर दो घंटे तक गैंगरेप किया, लेकिन एक्सप्रेस-वे पर पुलिस पेट्रोलिंग टीम को पता तक नहीं चला। पूरा एक्सप्रेस-वे सीसीटीवी कैमरों से लैस है। हालांकि पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें...अब दलित स्टूडेंट से गैंगरेप, बच्ची को घर के बाहर से उठा ले गए बदमाश
दो घंटे तक कार में किया गैंगरेप
दिल्ली की रहने वाली नाबालिग पीड़िता चार दोस्तों के साथ ग्रेटर नोएडा आई थी। किशोरी के साथ उसकी छोटी बहन भी थी। आरोपी युवक उसे ग्रेटर नोएडा घुमाने के लिए लाए थे। परिचौक पर आरोपियों ने पीड़िता की बहन को उतार दिया और गाड़ी में तेल भराने के बहाने उसे अपने साथ ले गए। आरोपी तुगलपुर बाजार में स्थित पेट्रोल पंप पर तेल भराकर फिर उसे यमुना एक्सप्रेस-वे पर ले गए।
यह भी पढ़ें...अब कानपुर में गैंगरेप, प्रधान ने नाबालिग को अगवाकर किया कुकर्म
पुलिस पेट्रोलिंग टीम को नहीं लगी भनक
-आरोपियों ने नाबालिग के साथ करीब दो घंटे तक गैंगरेप किया, लेकिन पुलिस की कोई भी पीसीआर एक्सप्रेस-वे पर गश्त करती नहीं दिखी।
-वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। किसी तरह नाबालिग परिचौक पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस और बहन को दी।
-पुलिस तुरंत एक्शन में आई और चारों आरोपियों को दबोच लिया।
-आरोपियों की पहचान दिल्ली मोतीबाग निवासी कालू, इमरान, बंटी और यूसुफ के तौर पर हुई है।
-पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
क्या कहते है अधिकारी ?
-एसएसपी धमेंद्र यादव ने बताया कि शिकायत मिलते ही तुरंत एक्शन लेते हुए चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
-वहीं, यमुना एक्सप्रेस-वे पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पहले ही एक मामले में कासना थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया जा चुका है।
-लिहाजा थाने को अभी प्रभारी का इंतजार भी है। इससे पहले यह घटना हो गई।
यह भी पढ़ें...वीडियो से खुला राज: धर्म की वजह से प्रेमिका ने छोड़ा तो किया गैंगरेप
नोएडा डेल्टा सेक्टर-2 में भी रेप
-सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के डेल्टा-2 सेक्टर में एक और नाबालिग से घर में घुसकर रेप का मामला सामने आया है।
-आरोप है कि पास का रहने वाला एक युवक मौका देखकर घर में घुस गया।
-उस वक्त पीड़िता घर में अकेली थी। आरोपी ने उसे बंधक बना लिया और उसके मुंह पर दुपट्टा बांधकर रेप किया और जान से मारने की धमकी दी।
-पीड़िता के परिजनों ने रेप का केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे अरेस्ट कर लिया।
-आरोपी मध्यप्रदेश का रहने वाला है और उसका नाम हरिओम है।