×

पंचायत के फैसले से निराश रेप पीड़िता ने कर लिया SUICIDE

Newstrack
Published on: 29 May 2016 8:59 AM IST
पंचायत के फैसले से निराश रेप पीड़िता ने कर लिया SUICIDE
X

बदायूं: थाना जरीफनगर क्षेत्र के शादीपुर गांव में एक रेप पीड़िता ने पंचायत के फैसले के बाद जंगल में जाकर सुसाइड कर लिया। यौन शोषण की शिकार किशोरी दो दिन से न्याय की उम्मीद लगाए बैठी थी। लेकिन पंचायत ने निर्णय दिया कि जो हुआ, सो हुआ, अब भविष्य में दरिंदा किशोरी से दूर रहेगा। इस निर्णय के बाद पीड़ित किशोरी ने जंगल में जाकर सुसाइड कर लिया।

यह भी पढ़ें... शर्मनाकः रेप की कोशिश करने वाले को सिर्फ 5 जूते मारकर पंचायत ने छोड़ा

क्‍या है मामला

-यह वारदात बदायूं के थाना जरीफनगर क्षेत्र में स्थित शादीपुर गांव की है।

-26 मई को एक दरिंदे ने एक किशोरी का यौन शोषण किया।

-किशोरी की चीखें सुनकर लोग दौड़ पड़े, तो दरिंदा उसे छोड़कर भाग गया।

-घटना के बाद पंचायत हुई, तो 26 मई को कोई निर्णय नहीं हो सका।

-27 मई को गांव में फिर पंचायत हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि—

-"जो हुआ, सो हुआ, भविष्य में आरोपी दरिंदा पीड़ित किशोरी से कुछ नहीं कहेगा, इस निर्णय से आहत पीड़ित किशोरी ने रविवार को जंगल में जाकर आत्महत्या कर ली।

-किशोरी की आत्महत्या के बाद दरिंदे के विरुद्ध यौन शोषण और आत्महत्या को उकसाने का केस दर्ज कराया गया है।"



Newstrack

Newstrack

Next Story