×

हैरतअंगेज: AMU में लादेन के संबंधी को बनाया मुख्य अतिथि, विरोध के बाद बदला फैसला

aman
By aman
Published on: 1 Nov 2016 9:21 PM IST
हैरतअंगेज: AMU में लादेन के संबंधी को बनाया मुख्य अतिथि, विरोध के बाद बदला फैसला
X

लखनऊ: अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के दीक्षांत समारोह में आखिरी समय में मुख्य अतिथि बदला गया। बताया जा रहा है कि पहले मुख्य अतिथि के तौर पर ओसामा बिन लादेन के रिश्तेदार अल कायदा के आर्थिक सहयोगी आदिल बत्तेर्जी के भाई सोर्बी बत्तेर्जी का नाम प्रस्तावित था। पर विरोध के कारण अंतिम समय में विवि प्रशासन को इसमें बदलाव करना पड़ा।

हुआ जबर्दस्त विरोध-प्रदर्शन

दरअसल, एएमयू यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में सोर्बी बत्तेर्जी को मुख्य अतिथि बनाया गया था। विवि के पूर्व छात्र सय्यद जुल्फी और सामाजिक संगठनों ने इसका विरोध किया था। उनका कहना है कि सोर्बी बत्तेर्जी, ओसामा बिन लादेन के रिश्तेदार अल कायदा के आर्थिक सहयोगी आदिल बत्तेर्जी के भाई हैं। उन्होंने सोमवार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, गृहमंत्री और मानव संसाधन मंत्री को इस बाबत पत्र लिखकर शिकायत की थी। जिसका अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कोर्ट सदस्य और झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डा. शाहिद अख्तर और राष्ट्रीय एकता मिशन, भारत सुरक्षा मंच, महापुरुष स्मृति समिति समेत कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन किया।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

हरकत में आया विवि प्रशासन

इसके बाद विवि प्रशासन हरकत में आया। उनका कहना है कि दीक्षांत समारोह के सभी बैनरों में पर्ची चिपका कर नए मुख्य अतिथि अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के चांसलर सय्यदना ताजुद्दीन के भाई शहजादा डा. कायद जौहर इज्जुद्दीन का नाम लिखा गया।

कुलपति पर भी आरोप, जांच की मांग

राष्ट्रीय एकता मिशन के मार्गदर्शक महीराज ध्वज ने कुलपति पर आरोप लगते हुए कहा है कि हमने गृह मंत्रालय एवं मानव संसाधन मंत्रालय से इसकी जांच का आग्रह किया है। उन्होंने कहा, इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि जो पूर्व सैनिक कुलपति रहते हुए आतंक के सहयोगी को मुख्य अतिथि बना सकता है। उसने सेना में रहते हुए गोपनीय तथ्य एवं अन्य माध्यमों से आतंकवादियों की सहायता नहीं की होगी। इसकी भी जांच की जानी चाहिए।

इंटरनेट से मिली जानकारी

विवि के पूर्व शोध छात्र सय्यद जुल्फी ने बताया कि इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि सोर्बी बत्तेर्जी, ओसामा बिन लादेन का करीबी रिश्तेदार है। उसके भाई आदिल बत्तेर्जी को संयुक्त राज्य अमेरिका ने आतंकवादी संगठन अलकायदा का आर्थिक सहयोगी घोषित किया था।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story