×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ayodhya News: अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली 16 नवंबर को, इन रास्तों को किया गया बंद

Ayodhya News Today: सेना भर्ती कार्यालय अमेठी द्वारा अग्निपथ योजना के तहत 21 दिवसीय सेना भर्ती रैली 16 नवंबर से डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में शुरू होगी।

NathBux Singh
Published on: 15 Nov 2022 8:29 PM IST
Ayodhya News
X

अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली

Ayodhya News Today: सेना भर्ती कार्यालय, अमेठी द्वारा सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। अग्निपथ योजना के तहत 21 दिवसीय सेना भर्ती रैली 16 नवंबर से डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में शुरू होगी।

इन जिलों के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे भर्ती रैली

भर्ती रैली में सेना भर्ती कार्यालय, अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों - अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशाम्बी, कुशीनगर, महराजगंज , प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर और सुल्तानपुर के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। इन जिलों के कुल 1,05,137 युवाओं ने इस भर्ती रैली के लिए पंजीकरण कराया है। कुल पंजीकरण 2019 में आयोजित पिछली रैली की तुलना में 30% अधिक रहा है। अधिकतम अभ्यर्थियों ने अग्निवीर जनरल ड्यूटी श्रेणी के लिए पंजीकरण किया है, जो कुल पंजीकरण का 81% है।

16 नवंबर को होगी उम्मीदवारों की पहली श्रेणी की भर्ती रैली

अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली श्रेणीवार आयोजित की जा रही है जिसमें अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों की पहली श्रेणी की भर्ती रैली 16 नवंबर को होगी। भर्ती 5 श्रेणियों में हो रही है। अग्निवीर भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए स्थानीय नागरिक प्रशासन अयोध्या से नीतीश कुमार, जिलाधिकारी, सलिल कुमार पटेल, एडीएम सिटी, एमके सिंह, एसपी सिटी और ब्रिगेडियर के रंजीव सिंह वाईएसएम के नेतृत्व में डोगरा रेजिमेंटल सेंटर में तैनात स्थानीय सैन्य अधिकारियों का सहयोग मिला है।

इस संबंध में अंतिम समन्वय सम्मेलन 15 नवंबर आज रैली स्थल पर आयोजित किया गया जिसमें नागरिक और स्थानीय सैन्य अधिकारियों के सभी प्रमुख नामित नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के बाहर अभ्यर्थियों के लिए सभी व्यवस्थाएं नागरिक प्रशासन द्वारा पर्याप्त रूप से प्रदान की गई हैं, जिसमें प्रकाश, आवश्यक बैरिकेडिंग, पीने के पानी की व्यवस्था, मोबाइल शौचालय और अभ्यर्थियों को लाने-ले जाने के लिए बसें शामिल हैं।

अग्निवीर सेना भर्ती रैली के अवसर पर वाहनों का डायवर्जन

पुलिस द्वारा पर्याप्त सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के भी उपाय किए गए हैं। रूटडायवर्जन -डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर अयोध्या में अग्निवीर सेना भर्ती रैली के अवसर पर सभी प्रकार के वाहनों का डायवर्जन आज सायं 4 बजे से 06 दिसंबर 2022 तक अग्निवीर सेना भर्ती समाप्ति तक लागू रहेगा, जिसमें सहादतगंज हनुमानढी से कैण्ट एरिया में सभी प्रकार के वाहनों का वाहन प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा बल्कि वे लाल कुर्ती से नियमानुसार प्रवेश करे, वाया नियावां होकर आने गन्तव्य को जायेंगे, अफीम कोठी से आने वाले वाहन जमथरा चुंगी से मीरनघाट की तरफ नहीं जायेगे।

बल्कि नियावा होकर अपने गन्तव्य को जायेंगे, भर्ती में आने वाले अभ्यर्थी रिकाबगंज, नियावा, मछली मण्डी, जमथरा चुंगी होते हुए मीरनघाट चैराहे पर पहुचेंगे, भर्ती में आने वाले अभ्यर्थी चैक, गुदडी बाजार धारा रोड, अफीम कोठी, होते हुए मीरनघाट चैराहे तक जायेंगे, भर्ती में सम्मिलित होकर जाने वाले अभ्यर्थी निर्मली कुण्ड से बसों द्वारा रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस अड्डा, सहादतगंज बाईपास तक जायेंगे। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था अग्निवीर सेना भर्ती रैली डोगरा रेजिमेन्टल सेन्टर में सम्मलित होने वाले अभ्यार्थियों के वाहनों का पार्किंग स्थल गुप्तारघाट के महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल का खाली मैदान में वे अपने वाहनों को पार्क करेंगे।



\
Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story