TRENDING TAGS :
Agniveer Women Recruitment: महिला सैन्य पुलिस रैली में दिखा गजब का जोश, भारी मात्रा में उमड़े अभ्यर्थी
Agniveer Women Military Police Recruitment: लखनऊ में चल रहे सेना भर्ती को लेकर गजब का उत्साह दिखा।अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली में बड़ी संख्या अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली लखनऊ के मध्य कमान स्थित एएमसी सेंटर ऐंड कॉलेज भारी मात्रा में उमड़े अभ्यर्थी: Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Agniveer Women Military Police Recruitment: महिलाओं में सेना भर्ती (army recruitment in women) को लेकर गजब का उत्साह दिखा। लखनऊ में चल रहे अग्निवीर महिला सैन्य पुलिस भर्ती रैली (Agniveer Women Military Police Recruitment) में बड़ी संख्या में यूपी और उत्तराखंड की अभ्यर्थियों ने भाग लिया। उत्तराखंड और यूपी के सभी जिलों के लिए महिला सैन्य पुलिस रैली लखनऊ कैंट में मध्य कमान स्थित एएमसी सेंटर एवं कॉलेज के मैदान में चल रहा है। पहले दिन की रैली में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। और आज भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी हुई है।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
सेना मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने जानकारी दी, कि लखनऊ के मध्य कमान स्थित एएमसी सेंटर ऐंड कॉलेज के मैदान में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए अग्निवीर जीडी महिला सैन्य पुलिस रैली के पहले दिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
एडीजी रिक्रूटमेंट यूपी और उत्तराखंड मेजर जनरल मनोज तिवारी द्वारा हरी झंडी दिखाते ही जोश से लबरेज अभ्यर्थी दौड़ पड़े और 1600 मीटर की दौड़ को 8 मिनट में ही कंप्लीट कर दिया।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
इस भर्ती रैली में शामिल होने के लिए रात रात से ही अभ्यर्थी आने शुरू हो गए थे। अभ्यर्थियों को रैली स्थल तक ले जाने के लिए परिवहन निगम की ओर से बसों की व्यवस्था की गई है।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
इन जिलों से आई है अभ्यर्थी
लखनऊ के छावनी में स्थित एएमसी स्टेडियम में अग्निपथ योजना के तहत चल रहे सेना भर्ती रैली में पहले दिन- बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, श्रावस्ती, संभल, फर्रुखाबाद, बलरामपुर, बहराइच, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया, चंदौली, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, मिर्जापुर और सोनभद्र जिलों की लड़कियां शामिल हुई।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
945 महिला अभ्यर्थियों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
एडीजी रिक्रूटमेंट मेजर जनरल मनोज तिवारी ने बताया कि भर्ती रैली के पहले दिन कुल 299 महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हुई जबकि 945 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा सेना में 4 साल के लिए अग्नि वीरों की भर्ती शुरू की गई है और पहली बार महिला पुलिस सैन्य भर्ती अग्निवीर योजना के तहत ही किया जा रहा है।