×

Agra Bus Accident News: हाईवे पर बस-टैंकर में जोरदार टक्कर, दर्दनाक हादसे में मची चीख-पुकार, कई लोगों की मौत

Agra Bus Accident News: आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई

Network
Newstrack Network / Vidushi Mishra
Published on: 10 Jun 2021 9:53 AM IST (Updated on: 10 Jun 2021 10:30 AM IST)
A horrific road accident happened. The roadways bus collided with the tanker parked here.
X
आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण हादसा (फोटो-सोशल मीडिया)

Agra Bus Accident News: गुरूवार की बड़ी खबर आ रही है। आज सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां खड़ी टैंकर में रोडवेज बस टकरा गई। इस सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए। इस हादसे से नेशनल हाईवे पर तड़के हड़कंप मच गया।

ऐसे में सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। हादसे का शिकार हुए सभी घायलों को इलाज के लिए एसएन हॉस्पिटल भेज दिया गया। इस हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर तड़के सुबह मची अफरा-तफरी मच गई। हर तरह चीख-पुकारे सुनाई दे रही थी।


बताया जा रहा है कि दुर्घटना में चालक सहित 2 महिलाएं व एक अन्य की मौत हो गई है। इस समय पुलिस नेशनल हाईवे से एक्सीडेंटल वाहनों को हटाने में जुटी हुई है। बता दें, ये आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर चौकी का मामला है।

हाईवे पर दर्दनाक हादसा(फोटो-सोशल मीडिया)

ये रही हादसे की तस्वीरें। इतना भयानक हादसा देख लोगों की रूह कांप गई। चारों तरफ रोना-पीटना लोगों का इधर-उधर भागना लगा था। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया।


भीषण हादसा(फोटो-सोशल मीडिया)






Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story