TRENDING TAGS :
बंदूक की नोंक पर नक़ल का खेल, शिवसेना के कार्यकर्ता ने खोली पोल
यूपी सरकार ने दावा किया था कि इस बार बोर्ड की परीक्षा बिना नक़ल के होगी। मगर आगरा से जो मामला सामने आया है, उसने सरकार के तमाम दावों और कोशिशों पर पानी फेर दिया। यहां भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी की बीएससी की परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल हुआ है।
आगरा: यूपी सरकार ने दावा किया था कि इस बार बोर्ड और स्नातक की परीक्षा बिना नक़ल के होगी। मगर आगरा से जो मामला सामने आया है, उसने सरकार के तमाम दावों और कोशिशों पर पानी फेर दिया। यहां भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी की बीएससी की परीक्षा में नकल का वीडियो वायरल हुआ है।
क्या है वीडियो में?
- इस वीडियो में परीक्षा कक्ष में छात्र-छात्राएं पर्चिर्यों से नकल करते साफ दिखाई दे रहे हैं।
- बड़ी बात ये है कि परीक्षा केन्द्र पर हथियार के साथ एक युवक परीक्षा करा रहा था और कक्ष निरीक्षक गायब था।
- आगरा के बिचपुरी स्थित श्री कृष्णा अकेडमी कॉलेज में शिव सेना के कार्यकर्ता ने पहुंचकर अपने मोबाइल में नकल का पूरा खेल कैद कर लिया। - इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जमीन पर बैठे छात्र परीक्षा दे रहे हैं और साइड रखी मेज पर नकल करने के लिए पेज रखे हुए दिखाई दे रहे हैं।
- परीक्षा केन्द्र पर कक्ष निरीक्षक की जगह एक युवक था जिसकी कमर में रिवॉल्वर लगी हुई थी। ये युवक न तो कक्ष निरीक्षक था और न ही स्कूल का कर्मचारी था।