TRENDING TAGS :
Agra News: बाइक को स्टार्ट छोड़कर टॉयलेट करना पड़ा भारी, आंखों के सामने पल्सर बाइक लेकर चोर हुआ फरार
Agra News: मौका पाकर रास्ता बताने वाले युवक ने बाइक को उठाया और मौके से फरार हो गया। ललित नारायण सिंह चिल्लाते रह गए पर बाइक सवार उनके हाथ नहीं आया ।
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में नए साल की शुरुआत बदमाशों ने आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर की है। सदर थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ताबड़तोड़ तीन संगीन वारदातों को अंजाम दिया है। पहली वारदात 2 दिसंबर की रात की है।
घड़ी चांदनी एत्माद्दौला के रहने वाले लक्ष्मी नारायण सिंह शादी समारोह में शामिल होने के लिए राजपुर चुंगी जा रहे थे। रात होने की वजह से वो रास्ता भटक गए। ललित नारायण सिंह ने एक युवक से रास्ता पूछा। युवक ने बताया कि वह गलत रास्ते पर आ गए हैं। इसके बाद ललित नारायण सिंह ने बाइक को स्टार्ट छोड़ दिया। पास ही टॉयलेट करने के लिए चले गए।
इसी बीच मौका पाकर रास्ता बताने वाले युवक ने बाइक को उठाया और मौके से फरार हो गया। ललित नारायण सिंह चिल्लाते रह गए पर बाइक सवार उनके हाथ नहीं आया । ललित नारायण सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर गए युवक का मोबाइल लूटा
दूसरी वारदात सदर थाना क्षेत्र के आगरा ग्वालियर मार्ग की है । सीओडी रोड सावली के रहने वाले सौरभ उपाध्याय ने बताया कि वह रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे । सुबह 5:30 बजे की घटना है । पीछे से आए बाइक सवार ने झपट्टा मारकर उनका मोबाइल लूट लिया । मौके से फरार हो गया । सौरभ उपाध्याय की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
ऑटो में बैठी महिलाओं ने गायब की महिला के गले से सोने की चैन
चोरी की तीसरी वारदात महिला चंद्र पति के साथ घटित हुई । थाने में दी गई तहरीर में चंद्र वती ने बताया कि 19 नवंबर को हो देवरी रोड से भाहई गांव जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी । इस दौरान बिजली घर की तरफ से आ रहा एक ऑटो उनके पास रुका । ऑटो में पहले से दो महिलाएं और एक जवान युवती सवार थी । वह भी ऑटो में बैठ गई । चंद्रवती ने बताया कि इसी दौरान ऑटो में बैठी लड़की उल्टी होने का नाटक करने लगी । एक महिला ने मौके का फायदा उठाकर बैग उनके मुंह के सामने कर दिया । कुछ देर बाद ऑटो चालक ने उन्हें उतार दिया । होने के बाद जब सोने की चेन और लॉकेट पर गया तो देखा कि दोनों चीजें गायब हो चुकी हैं । चंद्रवती की शिकायत पर पुलिस ने डेढ़ महीने बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।