×

आलू किसान ने पीएम मोदी को भेजे 490 रुपए, वजह हैरान कर देगी

आलू किसान ने लगातार घाटे से परेशान हो पीएम नरेंद्र मोदी को 490 रुपए का मनीआर्डर भेजा है। आपको बता दें, किसान प्रदीप शर्मा को करीब 19 टन आलू बेचने के बाद सिर्फ 490 रुपए बचे थे। नगला नाथू के प्रदीप शर्मा ने बीते साल 10 एकड़ में आलू की बुवाई की। इसमें करीब 1150 पैकेट (50 किग्रो प्रति पैकेट) आलू पैदा हुआ।

Rishi
Published on: 2 Jan 2019 11:06 AM IST
आलू किसान ने पीएम मोदी को भेजे 490 रुपए, वजह हैरान कर देगी
X

आगरा : आलू किसान ने लगातार घाटे से परेशान हो पीएम नरेंद्र मोदी को 490 रुपए का मनीआर्डर भेजा है। आपको बता दें, किसान प्रदीप शर्मा को करीब 19 टन आलू बेचने के बाद सिर्फ 490 रुपए बचे थे। नगला नाथू के प्रदीप शर्मा ने बीते साल 10 एकड़ में आलू की बुवाई की। इसमें करीब 1150 पैकेट (50 किग्रो प्रति पैकेट) आलू पैदा हुआ। प्रदीप ने 24 दिसंबर को 368 पैकेट (18828 किग्रा) आलू अकोला मंडी में बेचा।

ये भी देखें : वर्ष 2018 में विमान दुर्घटना से 556 लोगों की असमय मौत हुई

देखें पूरा हिसाब

ये आलू 94677 रुपये में बिका। इसमें से 42030 रुपए भाड़ा, 993.60 रुपए उतराई, 828 रुपये कांटा, 3790 दलाली, 100 रुपए ड्राफ्ट कमीशन, 400 रुपए छटाई में खर्च हुए। 1500 रुपए नकद ले लिए। कुल खर्च 48187 रुपये निकालकर 46490 रुपये मिले।

ये भी देखें : लोग मोदी सरकार के कार्यकाल में राम मंदिर निर्माण की उम्मीद कर रहे: संघ

इसमें से कोल्ड स्टोरेज और वारदाना प्रति पैकेट 125 रुपए। 368 पैकेट आलू का कोल्डस्टोरेज भाड़ा 46 हजार रुपए बना। प्रदीप को 368 पैकेट आलू बेचने पर सिर्फ 490 रुपए मिले। इसमें अभी खेती का खर्च शामिल नहीं है।

इसके बाद अब प्रदीप ने पीएम को मनीआर्डर कर मुआवजा देने की मांग की है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story