×

आगरा आई पर्यटक से बदसलूकी, सोशल मीडिया पर किया सवाल- क्या मैं अपने ही देश में सुरक्षित नहीं?

ऐतिहासिक स्मारकों पर पर्यटकों से बदसलूकी के मामले बढ़ते जा रहे है। आगरा के 'बेबी ताज' नाम से कहलाने वाले एत्माद्दौला स्मारक पर एक युवती के साथ गार्ड ने बेहद बुरा बर्ताव किया।

tiwarishalini
Published on: 17 Sept 2017 3:08 PM IST
आगरा आई पर्यटक से बदसलूकी, सोशल मीडिया पर किया सवाल- क्या मैं अपने ही देश में सुरक्षित नहीं?
X

आगरा: ऐतिहासिक स्मारकों पर पर्यटकों से बदसलूकी के मामले बढ़ते जा रहे है। आगरा के 'बेबी ताज' नाम से कहलाने वाले एत्माद्दौला स्मारक पर एक युवती के साथ गार्ड ने बेहद बुरा बर्ताव किया। युवतीतनी परेशजहाँ हो गई कि उसने सोशल मीडिया पर भी ये सवाल कर डाला कि क्या वो अपने ही देश में सुरक्षित नहीं?

- कई बार पूर्वोत्तर भारतीयों को विदेशी समझकर गलती कर दी जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

- पूर्वोत्तर की रहने वाली मंजिता चानू नाम की एक युवती ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर अपनी पीड़ा जाहिर की।

- उसने किले में गार्ड द्वारा की गई जातिवाद की घटना को बताया।

- चानू ने फेसबुक पर लिखा है कि किले में घुसते ही गार्ड ने उसे रोक लिया और विदेशी कहकर अंदर नहीं जाने दिया।

- चानू की अच्छी हिंदी बोलने पर भी वह कठोर बना रहा और अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।

देखें वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=UMkeAZ0Sk88

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story