×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी में दर्दनाक हादसा: आगरा के लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, दर्जनों यात्रियों पर आई आफत

Agra Lucknow Expressway accident: आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया ।

Rahul Singh
Report Rahul SinghPublished By Vidushi Mishra
Published on: 8 April 2022 9:04 AM IST
Bus accident in agra
X

बस हादसा (फोटो-सोशल मीडिया)

Agra Lucknow Expressway accident: आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway accident) पर ड्राइवर की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया । नेपाल से जयपुर जा रही 35 सीटर मिनीबस ड्राइवर को झपकी आने के बाद अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर पलट गई । हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर हाहाकार मच गया । बस के अंदर बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई । जिस वक्त ये हादसा हुआ बस के अंदर करीब 25 सवारियां मौजूद थी । हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई ।

पुलिस टीम ने आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई । मरने वाले व्यक्ति का न। सूरज पुत्र तिल बहादुर बताया जा रहा न । म्रतक सूरज नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है ।


बताया जा रहा है कि 35 सीटर मिनीबस सवारियों को लेकर नेपाल से चली थी और उसे जयपुर जाना था । तड़के करीब 3:40 पर बस के अंदर सवारिया सो रही थी और ड्राइवर को भी झपकि आ गई । ड्राइवर को थपकी आते ही बस अनियंत्रित हो गई बस पहले डिवाइडर से टकराई और फिर रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।

हादसे में ये लोग हुए घायल

आरएचएस पर मिनी बस 35 सीटर , RJ 14 PE 4227 जो नेपाल से जयपुर जा रही थी ।चालक नाम पता अज्ञात चला रहा था। नींद आ जाने के कारण एक्सप्रेस वे की पुलिया पर टकरा गई जिससे सूरज पुत्र श्री तिल बहादुर निवासी नेपाल अत्यंत गंभीर रूप से घायल हो गए । इलाज के दौरान इनकी मृत्यु हो गयी है ।


अन्य घायलों में केशव पांडे पुत्र श्री पुनाराम पांडे, शिव स्वाली पुत्र श्री कृष्ण स्वाली , संजय पुत्र जीत बहादुर मोबाइल नंबर 9828 7270 53 , रुचिता पुत्री श्री प्रेम बहादुर, रवि पुत्र श्री सुजन,पवित्रा पुत्री श्री हीम लान , प्रमिला पुत्र श्री काजी मान,सानिया पुत्री श्री विष्णु घायल हो गए । जिन्हें यूपीडा एंबुलेंस के द्वारा एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया।


जिन सवारियों के मामूली चोट लगी है उनमें श्रीमती राधा पत्नी श्री सुनील निवासी चांदपोल जयपुर, मोबाइल नंबर 9358618991, रमेश पुत्र श्री विष्णु निवासी मालवीय नगर जयपुर , रवि खत्री पुत्र श्री लाल बहादुर निवासी भरतपुर नेपाल, किशोर शर्मा पुत्र श्री मोतीलाल शर्मा निवासी भरतपुर नेपाल ,मोहन कान्डेल पुत्र श्री हेमराज कांडेल निवासी भरतपुर नेपाल ,कुमारी विश्वेता, कुमारी विश्वी पुत्रियां श्री सुनील निवासी ग्राम चांदपुर जयपुर, श्रीमती गंगा देवी पत्नी श्री लाल बहादुर निवासी राम साहब काठमांडू नेपाल ,श्रीमती जमुना पत्नी श्री भीम बहादुर निवासी जयपुर, धन बहादुर पुत्र श्री लाल बहादुर निवासी काठमांडू नेपाल मोबाइल नंबर 9748467948 को उनके सामान के सहित गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है।

मौके पर यूपीडा , बीएमसी सेफ्टी टीम ,क्रेन की मदद से रोड़ क्लियर कराया गया। यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।फ़तेहाबाद पुलिस मौके पर मौजूद है।



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story