TRENDING TAGS :
अखिलेश सरकार में दूसरी बार एक्सप्रेस-वे पर उतरे फाइटर प्लेन, 8 का ट्रायल
लखनऊ/आगरा: यूपी के सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे की शुक्रवार को टेस्टिंग की गई है। देश के इतिहास में पहली बार एक्सप्रेस वे पर 8 विमान उतरे। फाइटर प्लेन उतारकर एक्सप्रेस वे की टेस्टिंग की गई। 8 फ्लाइटर प्लेनों ने इलाहाबाद से उड़ान भरी थी। मेराज 2000, सुखोई 30 विमान ने टेस्टिंग की। इससे पहले पिछले साल आईएएफ ने मिराज-2000 फाइटर जेट को मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर कामयाबी से लैंड कराया था।
-यूपी के सीएम अखिलेश यादव 21 नवंबर को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे मार्ग का उद्घाटन करेंगे।
-22 नवंबर को समाजवादी मुखिया मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन भी है।
-अखिलेश यादव ने वादा किया था कि वे इस एक्सप्रेस-वे को तय समयसीमा में बनाकर मुलायम को गिफ्ट करेंगे।
-ऐसे में देश के इतिहास में पहली बार एयरफोर्स के फाइटर प्लेन की लैंडिंग के साथ किसी एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होगा।
-साल 2015 मई में पहली बार देश में आईएएफ ने मिराज-2000 फाइटर जेट को मथुरा के यमुना एक्सप्रेस-वे पर कामयाबी से लैंड कराया था।