×

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसों में दो लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को थाना नगला खंगर क्षेत्र अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी।

Dhananjay Singh
Published on: 27 March 2019 6:37 PM IST
लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसों में दो लोगों की मौत
X
HC ने यमुना एक्सप्रेस वे पर एक्सिडेंट से हो रही मौतों पर मांगा राज्य-केंद्र से जवाब

लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को थाना नगला खंगर क्षेत्र अन्तर्गत अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी।

थाना शिकोहाबाद के स्वामी नगर निवासी 28 वर्षीय गुड्डू उर्फ धर्मेन्द्र बुधवार को मोटर साइकिल से इटावा जा रहा था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेव-वे पर मोटर साइकिल आगे चल रहे एक ट्रक में घुस गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।

यह भी देखें:-शिवपाल ने कन्नौज में डिम्पल यादव के खिलाफ उतारा प्रत्याशी

दूसरी घटना भी इसी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत हुई जिसमें जनपद आगरा के थाना एत्माउदौला क्षेत्र के रामबाग निवासी 27 वर्षीय दर्शन सिंह कार लेकर बुधवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस से कहीं जा रहा था। तभी उसकी कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक ट्रक में घुस गयी जिससे चालक दर्शन सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। कार में सवार अन्य लोग घायल हो गये जिन्हें सैफई अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।



Dhananjay Singh

Dhananjay Singh

Next Story