×

OMG! मच्छर भगाने वाले क्वॉयल से बन रहा था आगरा-मथुरा का मशहूर पेड़ा

By
Published on: 9 Sep 2016 5:02 AM GMT
OMG! मच्छर भगाने वाले क्वॉयल से बन रहा था आगरा-मथुरा का मशहूर पेड़ा
X

peda

गोरखपुर: पेड़े की शक्ल में मौत बेचने के कारोबार का खुलासा हुआ है। तिवारीपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर इलाके में एक नकली फैक्टरी पकड़ी गई हैं। इसमें क्वायल (मच्छर भगाने का क्वायल )मिलाकर नकली पेड़ा तैयार किया जाता था। यह पेड़ा मथुरा और आगरा के मशहूर पेड़े के नाम से बेचा जा रहा था। पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

क्‍या है पूरा मामला

-तिवारीपुर थाने में बैठे यही वो कारोबारी है जो जहरीले पेड़े का कारोबार करते थे ।

-ये लोग मैदा नकली दूध बनाने के पाउडर,समेत कई सामान मिलाकर पेड़ा तैयार करते थे

-उसे मथुरा और आगरे का शुद्ध पेड़ा के नाम पर बेचते थे।

-सबसे खतरनाक बात तो ये है कि इन पेड़ों में मच्छर भगाने वाले क्वायल का उपयोग करते थे

-इससे पेड़े में रंग आ जाता था, पुलिस को ये सुचना मुखविर द्वारा मिली।

-फैक्टरी में जब छापेमारी की गई तो वहां 6 से अधिक लोग काम कर रहे थे।

-पेड़े बनाने के सामान में कीड़े बजबजा रहे थे गंदगी का अंबार था ।

-कई पेटियों में भरकर पकड़े गए नकली पेड़े की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

-पुलिस की सूचना पर बाद में मौके पर पहुंची फ़ूड विभाग की टीम पकड़े गए माल की सैंपलिंग कर मामले की जांच में जुट गई है।

सीओ कोतवाली अशोक पांडेय ने क्‍या कहा

-पकड़े गए लोगों में बाल श्रमिक भी शामिल हैं।

-यहां से एक बोरा क्वायल भी बरामद किया गया है।

-इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

agra

gorakhpur-news

peda

drams

agra

police

Next Story