×

Agra News: ताबड़तोड़ फायरिंग आगरा पुलिस टीम पर, खनन माफिया के गुर्गों ने किया हमला

Agra News: उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा में खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम फायरिंग (firing on police team) की और पथराव भी किया। पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए तीन हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार एक आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है।

Rahul Singh
Report Rahul SinghPublished By Shashi kant gautam
Published on: 17 Jan 2022 3:59 PM IST
Agra News
X

फायरिंग आगरा पुलिस टीम पर (PHOTO - Socialmedia)

Agra News: आगरा में खनन माफिया (mining mafia) के गुर्गों ने पुलिस टीम (up police) पर हमला कर दिया । पुलिस टीम पर फायरिंग (firing on police team) की । पथराव किया । गनीमत रही कि पुलिस टीम हमले में बाल-बाल बच गई और पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए तीन हमलावरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार एक आरोपी के कब्जे से पुलिस टीम ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है ।

पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपी लंबे समय से अवैध खनन के कारोबार से जुड़े हुए हैं । राजस्थान (Rajasthan) से बालू का अवैध खनन करके यूपी की सीमा में आते हैं और फिर उसे महंगे दामों पर बेच देते हैं । पुलिस ने इस मामले में धौलपुर राजस्थान के रहने वाले रविंद्र , शिवकुमार और निबोहरा थाना क्षेत्र (Nibohra police station area) के रहने वाले रामखिलाड़ी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस तरह खनन माफिया के गुर्गों ने किया पुलिस पर हमला

मुखबिर से सूचना मिलने के बाद निबोहरा थाना पुलिस अवैध चंबल और बालू से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली ट्रॉली को पकड़ने के लिए पहुंची । पुलिस टीम ने एक ट्रॉली को पकड़ भी लिया । उसका चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया । पुलिस ने ट्रैक्टर बुलवाया और ट्रॉली को थाने ले जाने का प्रयास किया । जैसे ही पुलिस टीम ने ट्रॉली को ट्रैक्टर से जोड़ा, 1520 हथियारबंद लोगों ने टीम पर हमला कर दिया । टीम पर गोली चलाई । पथराव किया । हमले में पुलिस टीम ने खुद का बचाव किया और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।

राजस्थान से अवैध खनन होकर आती है बालू चम्बल , आगरा में मोटे कीमत पर बेची जाती है बालू चंबल।

अवैध खनन का पूरा खेल राजस्थान और यूपी की सीमा पर खेला जा रहा है । खनन के कारोबार से जुड़े माफिया राजस्थान में अवैध चंबल बालू का अवैध खनन करवाते हैं और उसे महंगी कीमत पर आगरा और आसपास के जनपदों में भेज देते हैं । इस अवैध कारोबार से माफिया करोड़ों की कमाई कर रहा है ।

इसके पहले भी कई बार हो चुका है पुलिस टीम पर हमला

यह पहली बार नहीं है जब खनन माफिया के गुर्गों ने पुलिस टीम पर हमला किया हो । खनन माफिया के गुर्गे आमना-सामना होने पर कई बार पुलिस टीम पर हमला कर चुके हैं । सिपाहियों की जान ले चुके हैं । आगरा जनपद में निबोहरा के अलावा चंबल से सटे थाना क्षेत्रों में भी खनन माफिया के गुर्गे सक्रिय रहते हैं । रात के अंधेरे में अवैध खनन के बालू चंबल को लेकर निकलते हैं ।निबोहरा के अलावा , बाह , पिनाहट , जगनेर , खेरागढ़ , सिकंदरा , ताजगंज , में भी खनन माफिया की सक्रियता देखी जाती रही है । राजस्थान बॉर्डर पर सेटिंग से यह पूरा खेल खेला जा रहा है ।

पुलिस ने छह नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

पुलिस टीम पर हमले के मामले में निबोहरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी (In-charge Inspector Anuj Kumar Saini) की तहरीर पर रविंद्र सिंह , शिवकुमार , रामखिलाड़ी , मानसिंह ,बदन सिंह और बसंता के खिलाफ आईपीसी की धारा 147 ,148, 149, 336, 332, 353 ,379 ,411, 307 और खान एवं खनिज विकास का अधिनियम अधिनियम 1957 की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है । मुकदमे में नामजद तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । तीन बदमाश अभी फरार हैं । पुलिस की टीमें तीनों फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं ।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story