TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

नोटबंदी : जरूरतमंदों की मदद करने सामने आया मुस्लिम समाज, संस्था बनाकर कर रहे मदद

By
Published on: 12 Dec 2016 3:18 PM IST
नोटबंदी : जरूरतमंदों की मदद करने सामने आया मुस्लिम समाज, संस्था बनाकर कर रहे मदद
X

agra

आगरा: आम जनता को नोट बंदी के बाद काफी दिक्कतें आ रही है। इस फैसले के बाद गरीबों की मदद के लिए कई संघटन आगे आए है। आगरा में नोटबंदी के बाद गरीबों को हो रही परेशानियां देख एक मुस्लिम व्यक्ति का दिल इतना पसीज गया की उसने लोगो की मदद करने की ठान ली । यही नहीं उसने युवाओं की एक फौज तैयार कर की है। सोमवार (11 दिसंबर) युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर गरीबों को 400 पैक्ट आटा बांटा।

आगे कि स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

agra-02

क्या है पूरा मामला?

-ग़ालिब के रहमे वाले मो. नसीम खलीली अपना खुद का व्यवसाय करतें है।

-उन्होंने देखा की नोट बंदी से उनके व्यवसाय में काफी मंदी आई है।

-जिसके बाद नसीम और उनके बेटे सलमान ने मिलकर इस काम को करने को सोचा ।

-उन्होंने शुब्बान-उल-मुस्लिमीन नाम से एक संस्था शुरू की।

-संस्था के पदाधिकारी ने पहले गरीब बस्तियों में जाकर गरीबो की हालातों का जायजा लिया ।

-वह जरूरतमंदों को चुपचाप एक पर्ची देते हैं और उन्हें स्थान बता देते हैं।

-वह गाड़ी में आटा भरकर पहुंचते हैं और पर्ची लाने वाले को आटा का पैक्ट देते हैं।

-शुरुआता दौर में संस्था ने खासपुरा,आजमपाड़ा,हमीद नगर आदि छेत्रो में करीब 450 पैक्ट आटा बांटा।

संस्था के अध्यक्ष नसीम खलीली के मुताबिक

इस संस्था से गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद की जायेगी।

सभी धर्मो के लोगों को संस्था के तहत मदद दी जायेगी।

आगे कि स्लाइड में देखें कुछ और फोटोस...

agra-03

agra-01

agra-04



\

Next Story