TRENDING TAGS :
Agra Nagar Nigam Ward No.99: आगरा पीपल मंडी वार्ड के पार्षद रवि माथुर, 5 साल में कराए हैं 8 करोड़ रुपये के विकास कार्य
Agra Nagar Nigam Ward No.99 Pipal Mandi Parshad: इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं नगर निगम के वार्ड 99 पीपल मंडी के बारे में।
Agra Nagar Nigam Ward No.99 Pipal Mandi Parshad
Agra Nagar Nigam Ward No.99 Pipal Mandi Parshad: पार्षद रवि माथुर ने बताया कि 5 साल में नगर निगम से करीब 8 करोड रुपये के विकास कार्य कराए गए हैं । वार्ड की सड़कों और गलियों को ठीक कराया गया है । पार्षद ने बताया कि वह रोजाना दो घंटे वार्ड में घूमते हैं । लोगों से उनकी परेशानियां पूछते हैं । खुद ही हालातों पर नजर रखते हैं ।
इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं नगर निगम के वार्ड 99 पीपल मंडी के बारे में । घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके पीपल मंडी से रवि माथुर तीसरी बार पार्षद बनकर नगर निगम पहुंचे हैं । इलाके की जनता रवि माथुर पर बहुत भरोसा करती है । यही वजह है कि रवि माथुर पीपल मंडी क्षेत्र से लगातार तीसरी बार पार्षद बने हैं । पार्षद रवि माथुर ने बताया कि वार्ड में विकास के कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं । गुदड़ी मनसूर खा से पीपल मंडी तक ₹20 लाख के बजट से डाबर सड़क का निर्माण कराया गया है । माल के बाजार में 10 लाख रुपये के बजट से सीसी रोड बनवाई गई है । नाला पीपल मंडी में 20 लाख रुपये के बजट से सीसी रोड का निर्माण कराया गया है । सिंगी गली में 20 लाख रुपये के बजट से सीसी रोड का निर्माण कराया गया है । कई जगहों पर सीवर लाइन बदल गई है । जगह-जगह स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है ।
पीपल मंडी इलाके में बंदरों की समस्या लोग परेशान , नहीं मिल पा रहा है समाधान
नगर निगम के वार्ड नंबर 99 में भी बंदरों की समस्या है । इलाके में काफी बंदर हैं। बंदर जब तक लोगों पर हमला करते हैं । उनके सामान का नुकसान कर देते हैं । बंदरों की समस्या से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । लेकिन फिलहाल कोई समाधान नहीं मिल पाया है ।