TRENDING TAGS :
Agra news: आगरा में हजारों बच्चे बीमार, हर दिन 800 से 1000 बच्चे पहुंच रहे इलाज के लिए
Agra news: आगरा में सर्द मौसम की आहट के साथ हजारों की संख्या में बच्चे बीमार पड़ गए हैं। वहीं, हर दिन करीब 800 से 1000 बच्चे इलाज करवाने के लिए डॉक्टर के पास जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में सर्द मौसम की आहट के साथ हजारों की संख्या में बच्चे बीमार पड़ गए हैं। बच्चे सर्दी, जुकाम, बुखार और निमोनिया की बीमारी से पीड़ित है। बात अगर केवल अकेले जिला अस्पताल की करें तो हर दिन करीब 800 से 1000 बच्चे इलाज करवाने के लिए डॉक्टर के पास जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं।
6 दिन में करीब 5500 बच्चे इलाज कराने पहुंचे जिला अस्पताल
बाल रोग विभाग के बाहर बीमार बच्चों के तीमारदारों की लंबी लाइन लगी हुई है। किसी को सर्दी है, किसी के गले में खराश है, किसी को बुखार है, तो कई बच्चे निमोनिया की बीमारी का शिकार हैं। बात अगर एक हफ्ते की की जाए तो 6 दिन में करीब 5500 बच्चे इलाज कराने के लिए आगरा के जिला अस्पताल में पहुंचे हैं।
मौसम बदलने के साथ बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं: मुख्य चिकित्सा अधीक्षक
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अशोक कुमार अग्रवाल ने बताया कि मौसम बदलने के साथ बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। बीमार बच्चों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। बीमार बच्चों की संख्या को देखते हुए बाल रोग विभाग में अतिरिक्त चिकित्सक की तैनाती भी कर दी गई है। पहले दो चिकित्सक बाल रोग विभाग में ओपीडी देख रहे थे। लेकिन मरीजों की संख्या को देखते हुए एक और डॉक्टर की तैनाती भी बाल रोग विभाग में कर दी गई है।
सीएमएस ने बदलते हुए मौसम में सावधान रहने की अपील
सीएमएस ने बताया कि बच्चों के अलावा बुजुर्गों में स्वांस रोग, हड्डी रोग के मरीजों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। सीएमएस ने सभी से बदलते हुए मौसम में सावधान रहने की अपील की है।
इस संबंध में विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में जो बदलाव आ रहे हैं उसमें बच्चे काफी सेंसटिव होते हैं और उनपर असर जल्दी होता है। ऐसे में माता पिता को बच्चों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।