Agra: आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में सफलतापूर्वक रखे गए सभी पीयरकैप

Agra: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में सभी 94 पीयरकैप का परिनिर्माण पूरा कर लिया गया है।

Rahul Singh
Published on: 26 July 2022 1:11 PM GMT
Agra News In Hindi
X

Agra: आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर

Agra: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) द्वारा आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर (Agra Metro Priority Corridor) के ऐलिवेटिड भाग में सभी 94 पीयरकैप का परिनिर्माण पूरा कर लिया गया है। यूपी मेट्रो (UP Metro) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार (Managing Director Sushil Kumar) ने इस उपलब्धि के आगरा मेट्रो टीम की सराहना की है। बता दें कि यूपी मेट्रो द्वारा 18 अगस्त,2021 को आगरा मेट्रो के प्रथम पीयरकैप परिनिर्माण किया गया था।

ये है मेट्रो स्टेशन

आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर (Agra Metro Priority Corridor) में ताज ईस्ट गेट, बसई एवं फतेहाबाद रोड ऐलिवेटिड मेट्रो स्टेशन हैं, जबकि ताजमहल, आगरा किला एवं जामा मस्जिद भूमिगत मेट्रो स्टेशन हैं। फिलहाल, ताज ईस्ट गेट एवं बसई मेट्रो स्टेशन का सिविल निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फिनिशिंग कार्य किए जा रहे हैं। इसके साथ ही भूमिगत भाग में भी तेज गति के साथ निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।

टॉप-डाउन प्रणाली के तहत डायफ्राम वॉल का किया निर्माण

भूमिगत भाग में आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन (Agra Fort Metro Station) पर टॉप-डाउन प्रणाली के तहत डायफ्राम वॉल का निर्माण किया रहा है। फिलहाल, आगरा फोर्ट मेट्रो स्टेशन की 50 प्रतिशत से अधिक डायफ्राम वॉल तैयार हो गई है। वहीं, ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर गाइड वॉल का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही राम लीला ग्राउंड में टनल बोरिंग मशीन की लॉन्चिंग हेतु लॉन्चिंग शाफ्ट का निर्माण किया जा रहा है।

मेट्रो नेटवर्क में होंगे 27 स्टेशन

गौरतलब है कि आगरा में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा. जिसमें 6 एलीवेटेड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story