TRENDING TAGS :
Agra: भाजपा विधायक की जुबान फिसली, नहीं बता पाए संविधान दिवस का तारीख, बयान वायरल
Agra: आगरा कैंट स्टेशन पर तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) को हरी झंडी दिखाने पहुंचे विधायक की जुबान फिसल गई। दरअसल, विधायक डॉ जी एस धर्मेश तय संविधान दिवस की सही तारीख नहीं बता पाए।
BJP MLA Dr GS Dharmesh
Agra: आगरा कैंट स्टेशन (Agra Cantt Station) पर तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) को हरी झंडी दिखाने पहुंचे विधायक की जुबान फिसल गई। छावनी विधानसभा क्षेत्र (Cantonment Assembly Constituency) से दूसरी बार के विधायक डॉ जी एस धर्मेश (MLA Dr G S Dharmesh) तय संविधान दिवस की सही तारीख नहीं बता पाए। पहले 26 नवंबर 2049 कहा फिर 29 नवंबर 2050। विधायक भूल गए कि अभी 2022 चल रहा है। 2050 अभी दूर है।
ऑटो यूनियन के सदस्यों ने निकाली थी तिरंगा यात्रा
आपको बता कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर ऑटो यूनियन के सदस्यों ने तिरंगा यात्रा निकाली थी। विधायक डॉ जी एस धर्मेश (MLA Dr G S Dharmesh) तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विधायक का बयान
विधायक का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग मजाक बना रहे है कि दो बार के विधायक होने के बाद भी विधायक डॉ जी एस धर्मेश (MLA Dr G S Dharmesh) को पता नहीं है कि संविधान दिवस की सही तारीख 26 नवंबर 1949 है। बयान सामने आने के बाद विधायक को किरकिरी झेलनी पड़ रही है।
जुबान फिसलने की बात कहकर विधायक सफाई दे रहे है। अब कौन जाने विधायक की जुबान वास्तव में फिसल गई थी या उन्हें सही में संविधान दिवस की तारीख पता नहीं था।