TRENDING TAGS :
Agra News: STF टीम को मिली बड़ी सफलता, 19 किलो गांजे के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
Agra News: गांजा तस्कर बंद बॉडी ट्रक में उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर निकले थे । तस्करों को गांजे की सप्लाई देश के अलग-अलग राज्यों मे करनी थी।
Agra News: आगरा में एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता मिली है। आगरा एसटीएफ यूनिट ने सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए 5 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए गांजा तस्करों के कब्जे से पुलिस टीम ने 109 किलो गांजा बरामद किया है । आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने बंद बॉडी ट्रक और लग्जरी कार बरामद की है ।
बताया जा रहा है कि गांजा तस्कर बंद बॉडी ट्रक में उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर निकले थे । तस्करों को गांजे की सप्लाई देश के अलग-अलग राज्यों मे करनी थी । गांजा तस्कर बंद बॉडी ट्रक से गांजा निकालकर उसे कार में रख रहे थे । तभी एसटीएफ यूनिट और मलपुरा पुलिस ने दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने ट्रक के अंदर मिले पैकेट से 109 किलो गांजा बरामद हुआ है ।
उड़ीसा से गांजा की खेती लेकर निकले थे तस्कर
एसटीएफ यूनिट की पकड़ में आए तस्कर उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर निकले थे । तस्करों को गांजे की सप्लाई देश के अलग-अलग हिस्सों में करनी थी । यूपी के आगरा में गांजा तस्कर गांजे की सप्लाई देने पहुंचे थे तभी पकड़े गए ।
गली गली चल रहा है गांजे का कारोबार
आगरा में बड़े पैमाने पर गांजा बेचा जा रहा है । गली गली गांजे के सप्लायर खड़े हो गए हैं । शाहगंज , सदर , एत्माद्दौला, न्यू आगरा , जगदीश पुरा इलाकों में कई स्थानों पर गांजा बेचने की शिकायतें सामने आई है । पुलिस टीम ने कईयों के खिलाफ कार्रवाई भी की है । लेकिन गांजा माफिया का नेटवर्क अभी पूरी तरह ध्वस्त नहीं हो पाया है । बड़ी संख्या में शहर के युवा सूखे नशे की गिरफ्त में आ गए हैं । अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं ।
मामले में मालपुरा पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गाजा तस्करों के खिलाफ मालपुरा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । पुलिस टीम गांजा तस्करों से पूछताछ करने में जुटी हुई है । पुलिस टीम पता लगा रही है कि गांजा तस्करों को आगरा के किन हिस्सों में गांजे की सप्लाई करनी थी । और इस कारोबार से कितने लोग जुड़े हुए हैं ।