TRENDING TAGS :
Taj Press Club: ताज प्रेस क्लब चुनाव गर्माया, ताल ठोक रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार
Agra: ताज प्रेस क्लब के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई।
Taj Press Club: ताज प्रेस क्लब के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया गुरुवार को पूरी हो गई। अध्यक्ष पद पर पांच, उपाध्यक्ष पद पर सात, महासचिव पद पर छह, कोषाध्यक्ष पद पर चार, सचिव पद पर दस और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। नामांकन का अंतिम दिन काफी गहमागहमी वाला रहा। अंतिम दिन अमर उजाला के पत्रकार देश दीपक तिवारी ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद सभी पत्रकार प्रेस क्लब सदस्यों से वोट मांगते दिखाई दिए। जीत के लिये सभी प्रत्याशी पूरा दमखम लगा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार किया जा रहा है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी पत्रकारों के वाट्सअप ग्रुप में खूब चल रहा है। देश दीपक तिवारी करीब 13 साल से हिंदी दैनिक अखबारों में अपनी सेवाएं दे रहे है।
ताज प्रेस क्लब चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार
ताज प्रेस क्लब चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सुनयन शर्मा, अशोक अग्निहोत्री, ओम ठाकुर, भुवनेश श्रोत्रिय, देशदीपक तिवारी ने पर्चे भरे हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ. भानु प्रताप सिंह, मोहनलाल जैन, आदर्श नन्दन गुप्त, रमेश राय, आशीष भटनागर, मनोज मिश्रा, अनुपम चतुर्वेदी ने पर्चे भरे हैं।
महासचिव पद के लिए उम्मीदवार
महासचिव पद के लिए केपी सिंह, विवेक कुमार जैन, प्रभजोत कौर, आलोक कुलश्रेष्ठ, महेश धाकड़, अधर शर्मा ने पर्चे भरे हैं। सचिव पद के लिए एमडी खान, श्यामल गांगुली, आदर्श नन्दन गुप्त, आलोक द्विवेदी, मोहनलाल जैन, यतीश लवानिया, पवन तिवारी, वीरेंद्र गोस्वामी, मुनीन्द्र शंकर त्रिवेदी, राजीव दाधीच ने पर्चे भरे हैं। कोषाध्यक्ष पद पर पीयूष शर्मा, रामनिवास शर्मा, मनोज मित्तल, लाखन सिंह बघेल ने पर्चे भरे।
कार्यकारिणी सदस्य के लिए उम्मीदवार
कार्यकारिणी सदस्य के लिए महेश शर्मा, श्यामल गांगुली, शिवप्रकाश भार्गव, जगत नारायन शर्मा, राजेश दीक्षित, अरुण रावत, हरिओम रावत, डॉ, एमसी शर्मा, शशिकांत मिश्रा, मोहनलाल जैन, रामहेत शर्मा, अमित पाठक, संदीप जैन, शरद शर्मा, मनोज गोयल, सूर्य प्रकाश शर्मा, राजेश शर्मा, नरेंद्र प्रताप सिंह, जयसिंह वर्मा ने पर्चे भरे हैं।
13 नवम्बर को होगा मतदान
नाम वापसी 8 नवम्बर को सायं चार बजे तक स्वीकार की जाएगी एवं नामांकन वापस लेने वाले प्रत्याशियों के जमा कराए धन में से 25 % काटकर 75 % वापस कर दिया जाएगा। 13 नवम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं चार बजे तक मतदान होगा । मतदान के तुंरन्त बाद प्रेसक्लब पर वोटों की गिनती शुरू कर उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।