×

आगरा में गर्माया तेजोमहालय विवाद, ताजमहल पहुंची संतों की टीम, भगवा वस्त्रों में किया ताज का दीदार

Agra: आज स्वामी प्रबोधनंद गिरि जी महाराज बालाजी धाम हरिद्वार ने संतों की टीम के साथ ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 6:00 बजे ताजमहल पहुंचे।

Rahul Singh
Report Rahul SinghPublished By Deepak Kumar
Published on: 2 May 2022 9:11 PM IST
आगरा में गर्माया तेजोमहालय विवाद, ताजमहल पहुंची संतों की टीम, भगवा वस्त्रों में किया ताज का दीदार
X

Agra: आगरा में तेजोमहालय विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। अयोध्या के छावनी पीठाधीश्वर संत परमहंस (Peethadheeshwar Sant Paramhansa) के ऐलान का हिंदू रक्षा सेना एवं सनातन धर्म महासभा (Sanatan Dharma Mahasabha) के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधनंद गिरि जी महाराज बालाजी धाम हरिद्वार (National President Swami Prabodhanand Giri Ji Maharaj Balaji Dham Haridwar) ने समर्थन किया है।

ताजमहल की भौगोलिक स्थिति और व्यवस्थाओं को देखा

आज हिंदू रक्षा सेना एवं सनातन धर्म महासेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधनंद गिरि जी महाराज बालाजी धाम हरिद्वार (National President Swami Prabodhanand Giri Ji Maharaj Balaji Dham Haridwar) ने संतों की टीम के साथ ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 6:00 बजे ताजमहल पहुंचे। संतों की टीम ने ताजमहल में जगह-जगह घूमकर व्यक्तिगत रूप से ताजमहल की भौगोलिक स्थिति और व्यवस्थाओ को देखा। संत ताजमहल परिसर के हर हिस्से में गए। यमुना नदी को देखा। ताजमहल के दोनों तरफ बने शिव मंदिरों को देखा। ताजमहल में लगे पुराने बरगद और विशाल वट वृक्षो को देखा। ताज़महल की नक्काशी में उभरे फूलों को देखा।


भगवा वस्त्रों में ताजमहल के साथ खिंचवाया फोटो

इस दौरान हिंदू रक्षा सेना एवं सनातन धर्म महासेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधनंद गिरि जी महाराज बालाजी धाम हरिद्वार (National President Swami Prabodhanand Giri Ji Maharaj Balaji Dham Haridwar) ने साथ आये खजुराहो के विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) के स्वयं सेवक सुधीर शर्मा (Volunteer Sudhir Sharma) के साथ भगवा वस्त्रो में ताजमहल के साथ फोटो भी खिंचवाया। ताज़महल को देखने के बाद संत वापस लौट गए। फोन पर हुई बातचीत में सुधीर शर्मा ने बताया कि हिंदू रक्षा सेना एवं सनातन धर्म महासेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधनंद गिरि जी महाराज बालाजी धाम हरिद्वार के निर्देशन में 8 लोगों की टीम ताजमहल की भौगोलिक स्थिति का अध्यन करने के लिए ताजमहल पहुंची थी। सुधीर शर्मा (Volunteer Sudhir Sharma) ने ये भी कहा कि 5 मई को उनकी पूरी टीम अयोध्या के छावनी पीठाधीश्वर संत परमहंस का समर्थन करने के लिए आगरा में रहेगी। बड़ी संख्या में साधु संत छावनी पीठाधीश्वर संत परमहंस का समर्थन करने के लिए आगरा पहुंचने का मन बना चुके है।


5 मई को तेजो महालय में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा करने का किया ऐलान

अयोध्या की छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंस आचार्य (Ayodhya Cantonment Peethadheeshwar Jagadguru Paramhans Acharya) ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर 5 मई को तेजो महालय में भगवान शिव की प्राण प्रतिष्ठा करने का ऐलान किया है। साथ ही सनातन धर्म को मानने वाले संतों से भी ताजमहल पहुंचने की अपील की है। जगत गुरु परमहंस आचार्य के ऐलान के बाद आगरा पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है । जिला में तैनात आलाधिकारियों ने कहा है कि कानून व्यवस्था और नियमों का उल्लंघन किसी को नही करने दिया जाएगा।


देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story