×

Agra News: परिचित की कार लेकर CM के कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं भाजपा नेत्री, कार चुरा ले गए चोर

Agra News: आगरा में पड़ोसी की कार लेकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने गई भाजपा नेत्री को चोरों ने चूना लगा दिया। शातिर चोर चौराहे पर खड़ी वैगन आर कार चोरी कर ले गए।

Rahul Singh
Published on: 29 Nov 2022 3:46 PM IST
Agra News In Hindi
X

भाजपा नेत्री की कार चुरा ले गए चोर

Agra News: आगरा में पड़ोसी की कार लेकर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने गई भाजपा नेत्री को चोरों ने चूना लगा दिया। शातिर चोर चौराहे पर खड़ी वैगन आर कार चोरी कर ले गए। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। कार चोरी होने के बाद भाजपा नेत्री बेहद परेशान हैं। भाजपा नेत्री ने रकाबगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है।

प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल होने के लिए गई थीं भाजपा नेत्री

सिकंदरा रेनबो हॉस्पिटल के नजदीक रहने वाली बबीता पाठक भाजपा नेत्री हैं। थाने में दी गई तहरीर में भाजपा नेत्री ने बताया कि वह अपने पति के साथ यूपी 80 ईयू 4445 नम्बर की वैगन आर कार से कारगर मैदान में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल होने के लिए गई थीं। उन्होंने अपनी कार बालूगंज चौराहे पर पेट्रोल पंप के नजदीक खड़ी कर दी थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वह वापस लौटीं तो कार वहां पर खड़ी नहीं थी। कार चोरी हो गई थी। मामला भाजपा नेत्री से जुड़ा होने के कारण पुलिस टीम गंभीरता से कार्य की तलाश में जुटी है। पुलिस आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

भाजपा नेत्री की कार चोरी होने का मामला बना चर्चा का विषय

पुलिस टीम यह भी पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि कहीं कार को ट्रैफिक पुलिस या अन्य कोई सरकारी विभाग के अधिकारी तो नहीं उठा ले गए हैं। बहरहाल भाजपा नेत्री की कार चोरी होने का मामला शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सब यही कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाजपा नेत्री की कार चोरी हो गई और पुलिस देखती रह गई।

भाजपा नेत्री बबीता पाठक अपने परिचित शाद सिद्दीकी की लाई थी कार

भाजपा नेत्री बबीता पाठक अपने परिचित शाद सिद्दीकी की कार मांग कर लाई थीं खंदारी के रहने वाले शाद सिद्दीकी के साथ बबिता पाठक के पारिवारिक रिश्ते है। कार चोरी होने के बाद भाजपा नेत्री बेहद परेशान है।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story