×

Agra News: बेकाबू ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, सो रहे लोगों को रौंदा, एक की मौत

देर रात तेज रफ्तार ट्रक फुटपाथ पर सो रहे गरीबों पर चढ़ गया । हादसे में एक व्यक्ति लच्छे पुत्र कालीचरण की मौके पर मौत हो गई ।

Rahul Singh
Report Rahul SinghPublished By Monika
Published on: 6 July 2021 11:35 AM IST
Agra News: बेकाबू ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, सो रहे लोगों को रौंदा, एक की मौत
X

Agra News: आगरा के थाना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है। देर रात तेज रफ्तार ट्रक फुटपाथ पर सो रहे गरीबों पर चढ़ गया । हादसे में एक व्यक्ति लच्छे पुत्र कालीचरण की मौके पर मौत (death) हो गई । जबकि 2 लोग घायल (two injured) हो गए । हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है ।पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है ।

आपको बता दें, हादसा देर रात का है । बताया जा रहा है कि तीन लोग फुटपाथ पर सो रहे थे । तभी तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गया । हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति लच्छे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों लोग घायल हो गए । हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई । अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया ।

हादसे के बाद रोड पर खड़ा ट्रक (फोटो : सोशल मीडिया )

राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया

घटना के बाद मौके पर एकजुट हुए राहगीरों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया । सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस टीम में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है । पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया । हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story