×

सपा नेता के होटल में सजती थी जिस्म की मंडी, विदेश से बुलाई जाती थी युवतियां

ताजमहल के पास होटल में देह व्यापार कराया जा रहा था। भीमा नाम का शख्स युवतियों को बुलाता था। 15 दिन की बुकिंग होती थी। उज्बेकिस्तान की दो युवतियों और पांच युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

Aditya Mishra
Published on: 12 Feb 2021 1:07 PM IST
सपा नेता के होटल में सजती थी जिस्म की मंडी, विदेश से बुलाई जाती थी युवतियां
X

लखनऊ: आगरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने ताजमहल के पास एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।

बताया जा रहा है कि ये होटल समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल का है। सेक्स रैकेट जांच में पुलिस रोज नए-नए खुलासे कर रही है।

पता चला है कि राकेश अग्रवाल के होटल में ऑन डिमांड विदेशी युवतियां बुलाई जाती थीं। होटल में युवतियों को बुलाने का काम भीमा नाम काशख्स करता था।

Murder सपा नेता के होटल में सजती थी जिस्म की मंडी, विदेश से बुलाई जाती थी युवतियां(फोटो:सोशल मीडिया)

पूछताछ के बाद पुलिस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

वह पहले भी देह व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि गुरुवार रात को शिल्पग्राम के पास स्थित शुभ रिसॉर्ट होटल पर छापा मारने पर थाना ताजगंज पुलिस को मौके से दो विदेशी युवतियां और पांच युवक मिले थे।

जिन्हें पकड़कर पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। आरोपियों से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पुलिस अब सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है।

Murder सपा नेता के होटल में सजती थी जिस्म की मंडी, विदेश से बुलाई जाती थी युवतियां(फोटो:सोशल मीडिया)

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि होटल में देह व्यापार कराया जा रहा था। भीमा युवतियों को बुलाता था। 15 दिन की बुकिंग होती थी। उज्बेकिस्तान की दो युवतियों और पांच युवकों को पकड़ लिया।

युवतियों की फोटो ग्राहकों को व्हाट्सएप पर भेजी जाती थी। इसके बाद रेट तय किया जाता था। ग्राहक जिस युवती को पसंद करते थे, उसको ग्राहक के पास भेज दिया जाता था।

Murder सपा नेता के होटल में सजती थी जिस्म की मंडी, विदेश से बुलाई जाती थी युवतियां(फोटो:सोशल मीडिया)

यह सब काम भीमा कर रहा था। जो विदेशी युवतियां पकड़ी गई हैं, उनके पास वीजा नहीं है। उनका वीजा खत्म हो गया है। उनके पास आधार कार्ड भी मिले हैं। युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Agra Police सपा नेता के होटल में सजती थी जिस्म की मंडी, विदेश से बुलाई जाती थी युवतियां(फोटो:सोशल मीडिया)

सपा ने कहा-राकेश अगवाल के पास फिलहाल पार्टी में कोई पद नहीं है

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि यह होटल समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल का है। उनके सहयोगी चिराग और सुंदरम हैं। तीनों मौके से फरार हो गए। उनकी तलाश की जा रही है।

प्राथमिक जांच में यही पता चला है कि होटल सपा नेता ही चला रहे थे। उधर, सपा जिलाध्यक्ष राम गोपाल बघेल का कहना है कि राकेश अग्रवाल के पास फिलहाल पार्टी में कोई पद नहीं है। न ही वह पार्टी में सक्रिय है।

Shubh Resort



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story