×

गाड़ियों से अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल, पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन

sujeetkumar
Published on: 18 Feb 2017 10:38 AM IST
गाड़ियों से अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल, पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन
X

आगरा: थाना एत्माद्दौला पुलिस की उगाही का खेल रात 3 बजे से सुबह तक चलता है। खाकी वर्दीधारी प्राइवेट गुर्गों के जरिए उगाही करते है। यहां सुबह के वक्त सड़क पर गुजरने वाले वहनों से अवैध वसूली की जाती है। जिसका एक वीडियों भी वायरल हुआ है। जिसमें साफ- साफ दिख रहा है कि कैसे ड्यूटी पर तैनात सिपाही वाहनों से अवैध वसूली कर रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन

गाड़ियों से अवैध वसूली का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

एत्माद्दौला थाना क्षेत्र से गुजरने वाला वाहन पुलिस टैक्स देकर ही गुजर सकता है।

पुलिस द्वारा अवैध वसूली का यह नजारा रोज देखने को मिलता है।

हालांकि मीडिया में यह खबर आने के बाद इस बात की जानाकारी जिलें के एसएसपी को दे दी गई है।

जिसके बाद उन्होंने अवैध वसूली करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story