TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Agra Police Massive Campaign आगरा पुलिस का शराबियों के खिलाफ महाभियान, पहले दिन पकड़े गए 836

Agra Police Massive Campaign आगरा पुलिस ने अभियान चलाकर 836 लोगों को पकड़ा है । यह वह लोग हैं जो सार्वजनिक और शराब ठेकों के आसपास खड़े होकर शराब पी रहे थे ।

Rahul Singh
Published on: 8 Sept 2022 10:15 AM IST
agra news
X

agra news

Agra News आगरा में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है । आगरा पुलिस ने अभियान चलाकर 836 लोगों को पकड़ा है । यह वह लोग हैं जो सार्वजनिक और शराब ठेकों के आसपास खड़े होकर शराब पी रहे थे । तभी अचानक पुलिस पहुंच गई और शराबियों की धरपकड़ कर ली गई । पुलिस अधिकारियों के प्रयास लगातार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की शिकायतें पहुंच रही थी । इस बार गोपनीय तरीके से कार्रवाई की गई और शराबियों को भागने का मौका नहीं मिल पाया । पकड़े गए सभी सदस्यों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की गई है । पुलिस की कार्रवाई से शराबियों में हड़कंप मच गया है ।

शहर में अभियान के दौरान पकड़े गए 500 शराबी , किया गया धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान ।

आगरा पुलिस ने अभियान चलाकर शहर और देहात क्षेत्र में एकसाथ कार्रवाई की । आगरा शहर क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे 500 लोगों को पकड़ा । सभी को थाने लाया गया । सभी फोटो खिंचवाई गई । पुलिस ने सभी शराबियों का धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है ।

देहात क्षेत्र में पकड़े गए 336 शराबी , सभी का आइपीसी की धारा 290 के तहत किया गया चालान

आगरा पुलिस ने देहात क्षेत्र में कई गई कार्रवाई के दौरान336 शराबियो को पकड़ा । इनमे अधिकांश ऐसे थे जो शराब के ठेकों के आसपास खड़े होकर शराब पी रहे थे । जैसे ही पुलिस शराबियो के पास पहुची हड़कम्प मच गया । पुलिस ने घेराबंदी कर शराबियो को मौके पर दबोच लिया । देहात क्षेत्र में पकड़े गए शराबियो के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 290 के तहत कार्रवाई की है ।



\
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story