Agra Road Accident: एसएसपी की मुस्तैदी से बची युवक की जान, अब हो रही जमकर वाहवाही

Agra Road Accident: आगरा में एसएसपी की मुस्तैदी से सड़क हादसे में घायल युवक की जान बच गई।

Rahul Singh
Report Rahul SinghPublished By Ashiki
Published on: 26 Jun 2021 1:37 PM GMT (Updated on: 26 Jun 2021 1:38 PM GMT)
Agra Road Accident: एसएसपी की मुस्तैदी से बची युवक की जान, अब हो रही जमकर वाहवाही
X
घटनास्थल पर मौजूद एसएसपी और आगरा पुलिस (फोटो-सोशल मीडिया)

Agra Road Accident: आगरा में एसएसपी की मुस्तैदी से सड़क हादसे में घायल युवक की जान बच गई। मामला आगरा के कागरोल थाना क्षेत्र का है। कागरोल मार्ग पर अज्ञात ट्रक ने एक लोडर टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक 22 वर्षीय अरमान पुत्र पहलवान निवासी जलेसर जनपद एटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक सड़क पर पड़ा हुआ था, तभी एसएसपी आगरा मुनिराज वहां से गुजरे। घायल युवक को सड़क पर तड़पता देख एसएसपी आगरा ने गाड़ी रुकवा ली और घायल के पास पहुंचे। एसएसपी आगरा ने तत्काल जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी और 108 एंबुलेंस तत्काल मौके पर पहुंच गई।

एंबुलेंस पहुचने तक एसएसपी मुनीराज संवेदनशीलता दिखाते हुए खुद मौके पर मौजूद रहे। साथ ही पुलिस टीम की सहायता से एसएसपी ने अपनी मौजूदगी में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे में घायल अरमान को इलाज के लिए मेडिकल कालेज में एडमिट करवाया गया है।

युवक के परिवारीजन और राहगीर मान रहे हैं कि युवक को समय रहते इलाज मिल गया वरना हालात गंभीर हो सकते, थे युवक की जान भी जा सकती थी। अब आगरा में एसएसपी के इस काम की जमकर सराहना की जा रही है।

Ashiki

Ashiki

Next Story