×

आगरा: फिर से उड़ा ताज पर ड्रोन, विदेशी पर्यटक सहित 3 लोग हिरासत में

चाहे पुलिस ने ताज के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने को आपराधिक गतिविधि करार दे दिया हो, लेकिन ड्रोन उड़ने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला ताज दक्षिणी गेट स्थित एक होटल से विदेशी पर्यटक द्वारा ड्रोन उड़ाने का सामने आया है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल विदेशी पर्यटक सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

priyankajoshi
Published on: 5 March 2018 1:11 PM IST
आगरा: फिर से उड़ा ताज पर ड्रोन, विदेशी पर्यटक सहित 3 लोग हिरासत में
X

आगरा: चाहे पुलिस ने ताज के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने को आपराधिक गतिविधि करार दे दिया हो, लेकिन ड्रोन उड़ने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। ताजा मामला ताज दक्षिणी गेट स्थित एक होटल से विदेशी पर्यटक द्वारा ड्रोन उड़ाने का सामने आया है। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने सोमवार (5 मार्च) तत्काल विदेशी पर्यटक सहित 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

दरअसल, ताजमहल के दक्षिणी गेट स्थित होटल राज से NRI पर्यटक ने सोमवार सुबह ताज पर ड्रोन उड़ा दिया। ताज के 500 मीटर दायरे में ड्रोन की उड़ान प्रतिबंधित है, ऐसे में ड्रोन को उड़ता देख स्थानीय लोगों और बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए होटल की चाट पर जाकर पर्यटक को पकड़ लिया। अब उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में तीन लोग हिरासत में लिए गए हैं।

दिसंबर के बाद से ताज पर ड्रोन उड़ने की यह चौथी घटना है। ताज पर ड्रोन उड़ाने की घटनाओं से सुरक्षा में लगने वाली सेंध को दृष्टिगत रखते हुए कुछ दिन पूर्व आगरा पुलिस द्वारा ड्रोन उड़ाना आपराधिक कार्यवाही घोषित कर दिया गया था।

उस दौरान शहर के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया था कि अगर कोई व्यक्ति ताजमहल के नजदीक ड्रोन चलाता दिखा तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 287, 336, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया था कि सुरक्षा कारणों के चलते ताज के नजदीक ड्रोन उड़ाने की सख्त मनाही है। उन्होंने कहा कि पहले वे लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कैंपेन चलाएंगे, ताकि वे इस नियम के बारे में जान जाएं।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story