×

ताजमहल में नहीं मिला बम, धमकी देने वाला युवक अरेस्ट, पूछताछ में उगला बड़ा राज

आगरा के आईजी ने बताया कि बम की खबर झूठी निकली है, लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। फिरोजाबाद से एक सिरफिरे ने फोन करके बम की झूठी सूचना दी थीं। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Aditya Mishra
Published on: 4 March 2021 1:15 PM IST
ताजमहल में नहीं मिला बम, धमकी देने वाला युवक अरेस्ट, पूछताछ में उगला बड़ा राज
X
काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन अंदर बम या ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। तलाशी खत्म होने के बाद ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल में बम रखे जाने की सूचना झूठी निकली है। पुलिस और सीआईएसएफ ने मिलकर काफी देर तक सर्च आपरेशन चलाया गया लेकिन अंदर ऐसा कुछ भी नहीं मिला।

जिसके बाद से उसे फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में फिरोजाबाद से एक सिरफिरे को पकड़ा है। पूछताछ के दौरान युवक ने बताया है कि वह नौकरी ना मिलने से परेशान था।

उसी ने फोन करके बम की झूठी सूचना दी थी, पुलिस इस वक्त उससे पूछताछ कर रही है। ताजमहल को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

Tajmahal हेलो.. ताजमहल में बम है, धमकी देने वाला युवक अरेस्ट, पुलिस को बताई फोन की वजह (फोटो:सोशल मीडिया)

गोरखपुरः सीएम योगी मिले मंत्री सदानंद गौड़ा से, खाद कारखाने के उद्घाटन पर चर्चा

क्या है ये पूरा मामला

दरअसल गुरुवार को किसी ने फोन पर पुलिस को ताजमहल में बम होने की सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। कई आला अधिकारी ताजमहल के बाहर पहुंच गए। दोनों गेट बंद किए गए और पर्यटकों को तत्काल बाहर निकाला गया।

इसके बाद ताजमहल के बाहर पुलिस और अंदर सीआईएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। काफी देर तक तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन अंदर बम या ऐसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई।

Bomb हेलो.. ताजमहल में बम है, धमकी देने वाला युवक अरेस्ट, पुलिस को बताई फोन की वजह (फोटो:सोशल मीडिया)

बम की खबर झूठी निकली। तलाशी खत्म होने के बाद ताजमहल को फिर से खोल दिया गया है। बताया जा रहा है कि बम रखने की कॉल आते ही सीआईएसएफ ने ताजमहल से अचानक पर्यटकों को बाहर निकाल दिया था। इसे लेकर पर्यटकों और सीआईएसएफ के बीच तीखी नोकझोक भी हुई थी।

वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज किसी ने फोन पर सूचना दी कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा।

सूचना मिलने के बाद आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई। सीओ सदर की अगुवाई में टीम के साथ ताजमहल परिसर में चेकिंग अभियान चलाकर जगह-जगह चेकिंग की गई।

UP Metro में वेकेंसी: मिल रही जबर्दस्त सैलरी, इस दिन से करें आवेदन



पुलिस ने कही ये बात

आगरा के आईजी ने बताया कि बम की खबर झूठी निकली है, लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। फिरोजाबाद से एक सिरफिरे ने फोन करके बम की झूठी सूचना दी थीं। पुलिस ने उसे पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

मथुरा में भीषण आगः धूं-धूं कर जला सब कुछ, करोड़ों का हुआ नुकसान

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story