×

GOOD NEWS: अब सैलानी कर सकेंगे ताज के अंदर से सूर्योदय का दीदार

सालों से सैलानियों की मांग थी कि सूर्योदय का आनंद वो ताज के अंदर से लें परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा था। मगर अब गुरुवार से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था के लागू करने के तहत सैलानियों को ताज के साएं में सूर्योदय देखने की तमन्ना पूरी होगी। आपको बता दें

tiwarishalini
Published on: 23 Jan 2018 9:27 AM IST
GOOD NEWS: अब सैलानी कर सकेंगे ताज के अंदर से सूर्योदय का दीदार
X

आगरा: सालों से सैलानियों की मांग थी कि सूर्योदय का आनंद वो ताज के अंदर से लें परंतु ऐसा नहीं हो पा रहा था। मगर अब गुरुवार से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था के लागू करने के तहत सैलानियों को ताज के साएं में सूर्योदय देखने की तमन्ना पूरी होगी। आपको बता दें कि ताजमहल में 25 जनवरी से सैलानी सूर्य उदय से आधा घंटा पहले प्रवेश करेंगे। टिकट विंडो भी सूर्य उदय से एक घंटा पहले खुलेगी।

शाम को सूरज ढलने से 45 मिनट पहले टिकट विंडो को बंद कर दिया जाएगा और 30 मिनट पहले ही सैलानियों का प्रवेश ताज में बंद हो जाएगा। नई व्यवस्था ताज के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर लागू की जाएगी। पुरानी व्यवस्था यथावत चालू रहेगी।

बीते दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ताज पर सैलानियों की जबरदस्त उमड़ी भीड़ ने ASI और CISF के हाथ पैर फुला दिए थे। इसके बाद एएसआई ने उच्च अधिकारियों से ताजमहल के खुलने और बंद होने के समय में फेरबदल करने की मांग की थी। जिसके बाद सोमवार देर शाम अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ भुवन विक्रम ने डीजी ASI के आदेश के बाद ताज के खुलने और बंद होने की नई समय सारणी का आदेश जारी कर दिया।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story