TRENDING TAGS :
Agra News: बस गोली चल गई दोस्त मर गया, इसके बाद से आरोपी की जुबान खामोश
Agra News: हत्या के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतिक का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया ।
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में युवक ने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी । दोस्त को मिलने के लिए पशुओं के बाड़े में बुलाया और गोली मार दी। गोली लगने से युवक के दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को वारदात में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया ।
बताया जा रहा है कि देर शाम आरोपी विमल ने अपने दोस्त गजेंद्र को मिलने के लिए बुलाया था । गजेंद्र दोस्त के बुलाने पर उससे मिलने के लिए पशुओं के बाड़े में पहुंच गया । दोनों में कुछ बातचीत हुई। इसके बाद लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी । साथ में सुनाई दी गजेंद्र की चीख । लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि विमल के हाथ में तमंचा है । गजेंद्र खून से लथपथ जमीन पर पड़ा है । आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतिक का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया ।
बता दें, पुलिस ने आरोपी विमल को हिरासत में ले लिया है । वारदात में प्रयुक्त तमंचा बरामद कर लिया है । पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है । पुलिस कई बार विमल से कत्ल की वजह पूछ चुकी है लेकिन बार-बार पूछने पर भी विमल केवल एक ही बात कह रहा है कि साहब गोली चल गई , दोस्त की मौत हो गई ।
विमल और गजेंद्र में गहरी दोस्ती
बताया जा रहा है कि विमल और गजेंद्र में गहरी दोस्ती थी । जब भी गजेंद्र को प्राइवेट नौकरी से छुट्टी मिलती थी । वह पूरा दिन अपने दोस्त विमल के साथ ही रहता था । विमल भी अक्सर गजेंद्र के घर आया जाया करता था । गजेंद्र को घर से बुलाकर अपने साथ ले जाता था । अब विमल ने गजेंद्र की गोली मारकर हत्या कि तो लोगों की जुबां पर बस यही चर्चा है कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि दोस्त अपने जिगरी दोस्त का कातिल बन गया ।