×

मनचलों हो जाओ सावधान ! महिला पुलिसकर्मी ले रहीं मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग, अपराधियों की आएगी शामत

Agra News: पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया, जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद महिला पुलिसकर्मी स्कूल-कॉलेज की छात्राओं को प्रशिक्षण देंगी। उन्हें जागरूक करेंगी।'

Arpana Singh
Published on: 13 Dec 2023 12:44 PM GMT
Agra News:
X

महिला पुलिसकर्मी ले रहीं मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग (Social Media)

Agra News: यूपी के आगरा में मनचलों की शामत आने वाली है। मनचलों और अपराधियों को सबक सिखाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद महिला पुलिसकर्मी स्कूल, कॉलेज में जाकर छात्राओं को प्रशिक्षण देंगी। उन्हें मार्शल आर्ट सिखाएंगी ।

'मिशन शक्ति' के तहत मिल रही ट्रेनिंग

मिशन शक्ति (Mission Shakti) फेज- 4 के तहत महिला पुलिस कर्मियों को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है। नेशनल ताइक्वांडो चैंपियन डॉ. किरण कश्यप महिला पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दे रही हैं। उन्हें मार्शल आर्ट के गुर सिखा रही हैं। सेल्फ डिफेंस के साथ अटैक की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। पुलिस लाइन ग्राउंड में महिला पुलिसकर्मियों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देकर प्रशिक्षित किया जा रहा है। बुधवार को दर्जनों की संख्या में महिला उप निरीक्षक और महिला कांस्टेबल मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेने के लिए पुलिस लाइन ग्राउंड पहुँची । नेशनल ताई कमांडो चैंपियन डॉक्टर किरण कश्यप ने उन्हें ट्रेनिंग दी।

इन थानों की महिला पुलिसकर्मी हुई प्रशिक्षण में शामिल

बुधवार को आयोजित हुए प्रशिक्षण वर्ग में थाना कोतवाली, लोहामंडी, छत्ता, मंटोला, ट्रांस यमुना, हरी पर्वत ,ताजगंज, शाहगंज ,रकाबगंज ,न्यू आगरा, जगदीशपुरा, कमला नगर, महिला थाना , खंदोली, एत्मादपुर मलपुरा और अछनेरा थाने में तैनात महिला पुलिसकर्मी शामिल हुई। सभी को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए । शुरुआती ट्रेनिंग दी गई । बता जा रहा है कि 2 महीने तक महिला पुलिसकर्मियों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी ।

महिला पुलिसकर्मी छात्राओं को सिखाएंगी मार्शल आर्ट

मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद महिला पुलिसकर्मियों पर स्कूली छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग देने की जिम्मेदारी रहेगी। खुद ट्रेंड होने के बाद महिला पुलिसकर्मी स्कूल कॉलेज में जाकर इच्छुक छात्राओं को मार्शल आर्ट की विद्या सिखायेंगी। उन्हें आत्मरक्षा के गुण बताएंगी । मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण लेने के दौरान महिला पुलिसकर्मियों में गजब का उत्साह नजर आया ।

ये बोले पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया, जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद महिला पुलिसकर्मी स्कूल-कॉलेज की छात्राओं को प्रशिक्षण देंगी। उन्हें जागरूक करेंगी।'

'2 महीने तक चलेगा प्रशिक्षण'

नेशनल ताइक्वांडो चैंपियन डॉ किरण कश्यप ने कहा, 'महिला पुलिसकर्मियों को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जा रही है। 2 महीने तक उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिला पुलिसकर्मियों को मार्शल आर्ट की हर तकनीक से प्रशिक्षित किया जाएगा।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story