×

Agra News : एयर फोर्स का विमान हुआ क्रैश, पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा में एयर फोर्स का विमान क्रैश हो गया है। पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर जान बचाई है।

Network
Newstrack Network
Published on: 4 Nov 2024 5:01 PM IST (Updated on: 4 Nov 2024 6:15 PM IST)
Agra News : एयर फोर्स का विमान हुआ क्रैश, पायलट सहित दो लोगों ने कूदकर बचाई जान
X

Agra News : उत्तर प्रदेश के आगरा के पास एक MiG-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पायलट विमान से बाहर निकल गया है। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

यह हादसा आगरा के कागारौल के सोनिगा गांव के पास हुआ है। एयरफोर्स के मिग-29 लड़ाकू विमान ले पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। अभ्यास के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा जा रहा था, अचानक इसी दौरान हादसा हो गया है। विमान खाली पड़े खेतों में क्रैश हो गया और तुरंत आग लग गई है। गनीमत रही कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। विमान में पायलट सहित दो लोग मौजूद थे, दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई है। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

पहले भी हो चुका हादसा

इससे पहले 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दौरान विमान में आग लग गई थी, हालांकि पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए थे। 4 जून को महाराष्ट्र के नासिक में शिरसगांव गांव के पास वायुसेना का सुखोई 30 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। पायलट और सह-पायलट दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। इस दौरान विमान में आग लग गई थी। भारतीय वायुसेना और एचएएल की सुरक्षा टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया था।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story