×

Agra News: सॉल्वर गैंग के मोबाइल से डाटा डिलीट, लापरवाही मिलने पर चौकी इंचार्ज सस्पेंड, दो दिन पहले हुई थी गिरफ्तारी

Agra News: पुलिस मोबाइल डाटा के आधार पर आरोपियों को सजा दिलवाती, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि आरोपियों के मोबाइल में मौजूद सबूत किसी ने डिलीट कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी खाना खाने गए थे।

Arpana Singh
Published on: 27 Nov 2023 12:10 PM IST (Updated on: 27 Nov 2023 12:10 PM IST)
Agra News
X

सॉल्वर गैंग के सदस्यों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार (Social Media)

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में पुलिस पर सॉल्वर गैंग के सदस्यों का साथ देने का आरोप लग रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि चौकी में मौजूद सॉल्वर गैंग के सदस्यों के मोबाइल से फर्जीवाड़े के राज मिटा दिए गए हैं। मोबाइल में मौजूद सबूतों को किसी ने डिलीट कर दिया है। ऐसा किसने किया। ये बात पूरी तरह तो साफ नही हो पाई है। इतना जरूर तय है कि इसमें किसी न किसी पुलिस वाले का हाथ है। ये कारनामा किस पुलिस वाले का है। पूरे मामले में लापरवाही उजागर होने पर अधिकारियों ने चौकी इंचार्ज छलेसर को निलंबित कर दिया है।

एसीपी एत्मादपुर को मामले की जांच सौंपी गई है। पूरे मामले में एक सिपाही की भूमिका संदेह के घेरे में है। पुलिस अधिकारी चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवा रहे हैं। पता लगा रहे हैं कि इस कारनामे को आखिर किसने अंजाम दिया है। पुलिस महकमें का गद्दार कौन है।

पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों को किया था गिरफ्तार

एत्मादपुर पुलिस का बड़ा गुड वर्क अब बेड वर्क में तब्दील हो गया है। जिस काम के लिए पुलिस कर्मियों को शाबाशी मिली थी। अब लापरवाही होने पर गाज गिर गई है। पुलिसकर्मियों की भूमिका संदेह के घेरे में है। पुलिस ने 2 दिन पहले सॉल्वर गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इसमें देव कॉलेज के कर्मचारी भी शामिल थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, लैपटॉप, स्कैनर, फर्जी आधार कार्ड समेत भारी मात्रा में सामान बरामद किया था। इस पूरे गोरख धंधे के सबूत आरोपियों के मोबाइल में थे।

पुलिस मोबाइल डाटा के आधार पर आरोपियों को सजा दिलवाती, लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि आरोपियों के मोबाइल में मौजूद सबूत किसी ने डिलीट कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी खाना खाने गए थे। वापस लौटे तो आरोपियों के मोबाइल से पूरा डाटा डिलीट हो चुका था। यह देखकर पुलिसकर्मी परेशान हो गए। उन्होंने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। प्राथमिक जांच के बाद लापरवाही मिलने पर चौकी इंचार्ज छलेसर को निलंबित कर दिया गया है।

डीसीपी वेस्ट सोनम कुमार ने बताया कि लापरवाही मिलने पर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच एसीपी एत्मादपुर को सौंपी गई है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।





Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story