TRENDING TAGS :
Agra News: यूरिया और केमिकल से बनाई जा रही थी पतंजलि, पारस और अमूल जैसे नकली देशी घी, जांच टीम ने ऐसे किया खुलासा
Agra News: आगरा में पुलिस और खाद्य विभाग की टीम ने नकली देशी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
Agra News
Agra News: यूपी के आगरा में नकली घी बनाने वाली तीन फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हुआ है। जहाँ छापेमारी में यह खुलासा हुआ की इस फैक्ट्री में 18 तरह के ब्रैंड का नकली घी बनाया जाता था। इस फैक्ट्री से नकली घी बनाकर यूपी के बड़े जिलों में सप्लाई किया जाता था। इस घी को बनाने के लिए यूरिया और केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इस फैक्ट्री में जितने भी लोग थे वो कुल 18 तरह के बड़े ब्रांड का स्टिकर लगाकर उसे बेचते थे।
फैक्ट्री से लगभग 2500 किलो रॉ मेटेरियल
आगरा के फैक्ट्री में बन रहे नकली घी को पूरे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, जम्मू- कश्मीर और उत्तराखंड में भेजा जाता था। इस नकली घी को पाम आयल और यूरिया जैसे हानिकारक पदार्थों से मिलकार बनाया जाता था। पुलिस ने जब फैक्ट्री में छापा मारा तो वहां लगभग 2500 किलो रॉ मेटेरियल और नकली घी बरामद किया गया। बता दें कि पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर फैक्ट्री पर छापा मारा। फिलहाल टीम ने नकली घी के सैम्पलों को जांच के लिए भेज दिया है।
2 जनवरी को पुलिस को मिली सूचना
2 जनवरी को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि थाना ताजगंज इलाके में नकली देशी घी बनाने का काम किया जा रहा है। जिसके लिए अवैध तरीके से फैक्ट्री संचालित की जा रही है। जिसके बाद फैक्ट्री में एसीपी सदर विनायक भोसले, एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। पूरे मामले को लेकर जब जाँच की गई तो पता चला गया कि यह फैक्ट्री 'श्याम एग्रो' के नाम से रजिस्टर्ड थी। जिसे नीरज अग्रवाल की बताई गई है। पुलिस ने यह भी बताया कि जितने भी आरोपी थे वो पहले भी नकली घी बनाने का काम करते थे। पुलिस ने जिन तीन फैक्ट्रियों में छापा मारा उसमें पहले में नकली घी बनाने का काम होता था, दूसरे में नकली घी का रॉ मेटेरियल रखा जाता था, तीसरी फैक्ट्री में नकली घी का स्टॉक रखा जाता था। यहाँ से घी बनाकर अलग अलग राज्यों में सप्लाई किया जाता था।