TRENDING TAGS :
Agra News: मॉडल शॉप में लगी भीषण आग, लाखों की शराब जलकर राख, दिवाली पर निकला कारोबारी का दिवाला
Agra News: शराब की दुकान में लगी आग को बुझाने में फायर कर्मियों के पसीने छूट गए। आग के संपर्क में आते ही शराब की वजह से लपटें विकराल हो गई । देखते ही देखते पूरी दुकान आग में जलकर खाक हो गई थी।
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में रविवार देर रात शमशाबाद के गांधी चौराहे स्थित मॉडल शॉप में भीषण आग लग गई । सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । बताया जा रहा है कि शराब दुकान का कर्मचारी पूजन करने के बाद दुकान बंद करके घर चला गया था । देर रात लोगों को शराब की दुकान की दुकान से धुआं उठता दिखाई दिया। लोग मौके पर पहुँचे। जब तक कुछ सोच समझ पाते आग ली लपटों ने शराब की पूरी दुकान को चपेट में ले लिया । शराब की दुकान से आग की विकराल लपटे निकलने लगी।
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में आग लगने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुँच गई । फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जैसे तैसे आग पर काबू पाया । आग में जलकर लाखों रुपए की शराब राख हो गई । दुकान में आग कैसे लगी इस बात की सटीक जानकारी नही हो पाई है । अंदेशा यही जताया जा शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लगी है। अग्निकांड में हुए लाखों रुपए के नुकसान से शराब कारोबारी और उनके परिवार बेहद परेशान है। हादसे के दौरान गनीमत महज इतनी रही थी दुकान में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था । सभी कर्मचारी अपने घर जा चुके थे । वरना हालात बेहद गंभीर हो सकते थे । अग्निकांड में दुकान के अंदर रखी महंगे ब्रांड की अंग्रेजी शराब की कई बोतले नष्ट हो गई है। लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
आग बुझाने में छूटे फायर ब्रिगेड कर्मियों के पसीने
शराब की दुकान में लगी आग को बुझाने में फायर कर्मियों के पसीने छूट गए। आग के संपर्क में आते ही शराब की वजह से लपटें विकराल हो गई । देखते ही देखते पूरी दुकान आग में जलकर खाक हो गई थी। फायर टीम ने जब तक आग पर काबू पाया। दुकान में रखी शराब राख हो चुकी थी । आग पर काबू पाने में फायर कर्मियों को करीब 2 घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी । तब कहीं जाकर फायर टीम ने आग पर काबू पाया । आग की लपटें थम पाई ।
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब की दुकान में आग लगी थी। फायर टीम की मदद से आप पर काबू पा लिया गया है। हालात पूरी तरह नियंत्रण में है । दुकान में किन कारणों से आग लगी । इसके बारे में जानकारी की जा रही है ।