×

Railway Ticket Checking: टिकट चेकिंग से बढ़ी रेलवे की कमाई, अक्टूबर में वसूले करीब दो करोड़, बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को मिला इनाम

Railway Ticket Checking: उत्तर प्रदेश में उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल में एक महीने में 1,91,97,975/- रु.का जुर्माना वसूला है । शानदार काम करने वाले 07 टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

Arpana Singh
Published on: 24 Nov 2023 4:03 AM GMT
Agra News
X

टिकट चेकिंग और वाणिज्य कर्मचारियों को किया गया सम्मानित (Newstrack)

Railway Ticket Checking: उत्तर मध्य रेलवे ने गतिशीलता की अपनी पहचान को बनाये रखा है। आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में चलाये गए एक महीने के विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली है। मंडल में टिकट चेकिंग और वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रिकार्ड अर्निंग अर्जित की गई है। अक्टूबर 2023 में चलाये गए अभियान के दौरान रेलवे टीम ने बिना टिकट यात्रा करने, अनियमित यात्रा करने और अनबुक्ड लगेज लेकर चलने वाले कुल 34111 लोगो को पकड़ा। सभी से कुल मिलाकर 1 करोड़ 91 लाख 97 हजार 975 रुपए का जुर्माना वसूला गया।

मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल ने कर्मचारियों की सराहना की। तेज प्रकाश अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय मंडल के टिकट चेकिंग और वाणिज्य कर्मचारियों को दिया। उन्होने कहा कि कार्य के प्रति समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण ही आगरा मंडल टिकट चेकिंग से रिकॉर्ड अर्निंग प्राप्त कर सका है। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की पीठ भी थपथपाई ।


सात कर्मचारियों को मिला इनाम

कर्मचारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर इनाम मिला है। मंडल कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंडल के 07 टिकट चेकिंग/वाणिज्य स्टाफ को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने अमन वर्मा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों में गोपाल कृष्ण गुंजन, मो० गुलजार, आर के मीना, जलालउद्दीन, बलजीत सिंह, संजीव कुमार और इन्दीवर मिश्रा शामिल रहे ।


मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर मध्य रेलवे यात्री सेवा में सदैव तत्पर है। यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे। स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएं। इस मौके पर मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव, सहायक वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र सिंह, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य वाणिज्य कर्मचारी मौजूद रहे l



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story