×

Kangana Ranaut: कंगना रनौत की बढ़ सकती है मुश्किल, राष्ट्रद्रोह वाद के मामले में फिर कोर्ट में नहीं हुई हाजिर

Kangana Ranaut: राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया था।

Shishumanjali kharwar
Published on: 12 Dec 2024 4:58 PM IST
kangana ranaut
X

राष्ट्रद्रोह वाद के मामले में कोर्ट नहीं पहुंचीं कंगना रनौत (न्यूजट्रैक)

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती है। राष्ट्रद्रोह वाद के मामले में कंगना रनौत को गुरूवार को स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में हाजिर होना था। लेकिन न ही अभिनेत्री कंगना रनौत कोर्ट में हाजिर हुईं और न ही उनकी तरफ से कोई अधिवक्ता ही कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 18 दिसंबर नियत की है।

दरअसल राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कोर्ट में वाद दायर किया था। स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह ने कोर्ट के समक्ष धारा 200 सीआरपीसी के तहत अधिवक्ता के बयान दर्ज कराये थे। रमाशंकर शर्मा ने वाद पत्र में लिखा था कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और किसानों के प्रति पूर्ण रूप से सम्मान और श्रद्धा भाव रखते हैं। लेकिन 26 अगस्त 2024 को अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने टीवी चैनलों पर दिये गये इंटरव्यू में किसानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की।

यहीं नहीं इससे पूर्व 16 नवंबर 2021 को उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत पर कटाक्ष किया था। कोर्ट ने अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा के वाद को स्वीकार करते हुए बीते 13 नवंबर को अभिनेत्री कंगना रनौत के दिल्ली और कुल्लू मनाली स्थित घर के पतों पर दो नोटिस भेजा था। नोटिस में कंगना रनौत को 28 नवंबर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेष दिया गया था। कोर्ट का नोटिस रिसीव होने के बाद भी कंगना रनौत बीते 28 नवंबर को कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हुईं।

इस पर कोर्ट की तरफ से दोबारा दो नोटिस भेजकर सात दिसंबर को सुनवाई की तिथि रखी गयी। लेकिन पिछले बार की ही तरह अभिनेत्री कंगना रनौत कोर्ट नहीं पहुंची। जिस पर कोर्ट ने गुरूवार (12 दिसंबर) को फिर कंगना रनौत को नोटिस भेजा था। लेकिन वह फिर कोर्ट में गैर हाजिर ही रहीं। हालांकि कोर्ट ने एक बार फिर इस मामले में 18 दिसंबर की तिथि सुनवाई के लिए नियत की है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story