Agra News: राणा सांगा जयंती पर करणी सेना आयोजित कर रही रक्त स्वाभिमान सम्मेलन, तीन लाख लोगों के जुटने की उम्मीद

Agra News: राणा सांगा की जयंती के अवसर पर करणी सेना रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। सम्मेलन में तीन लाख से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने की उम्मीद जतायी जा रही है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 12 April 2025 12:53 PM IST
agra news
X

agra news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में शनिवार को राणा सांगा की जयंती के अवसर पर करणी सेना रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। सम्मेलन में तीन लाख से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने की उम्मीद जतायी जा रही है। रक्त स्वाभिमान सम्मेलन पर भारी संख्या में लोगों के जुटने के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन अलर्ट है।

आगरा में करणी सेना के कार्यक्रम के चलते भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। पुलिस को यह आषंका है कि सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे और वह सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन आवास की ओर भी कूच कर सकते हैं। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं।

वहीं राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के बाहर भी पुलिस बल की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। सांसद के सुरक्षा में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। उल्लेखनीय है कि राणा सांगा को लेकर दिये गये बयान से आक्रोशित करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बीते दिनों सपा सांसद के आवास पर जमकर उत्पात मचाया था। तोड़फोड़ भी की थी।

शनिवार को राणा सांगा की जयंती हो करणी सेना द्वारा आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन फिलहाल सांसद रामजी लाल सुमन के आवास से काफी दूर हो रहा है। फिर भी पुलिस और प्रशासन कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाह रही है। ऐसे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है। भीड़ और दंगे से निपटने के लिए पुलिस लाइन में रिहर्सल करायी गयी है। वहीं उत्पात मचाने वाले लोगों से निपटने के लिए पुलिस सिपाहियों के लिए नए लाठी और हेलमेट की खेप भी मंगाई गयी है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय से सांसद ने मांगी सुरक्षा

आगरा स्थित आवास पर बीते दिनों करणी सेना के हमले के बाद सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर सुरक्षा मांगी थी। हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सांसद ने हमले की निष्पक्ष जांच करने और करणी सेना के हमला करने वाले सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। सपा सांसद की याचिका पर जल्द ही न्यायालय में सुनवाई हो सकती है।

क्या था सपा सांसद का बयान

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने सदन में राणा सांगा को गद्दार कह डाला था। उन्होंने कहा था कि राणा सांगा के ही बुलाने पर बाबर हिंदुस्तान आया था। इब्राहिम लोदी को युद्ध में हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को निमंत्रण दिया था।

सांसद के इस बयान के बाद हंगामा मचा हुआ है। भाजपा, करणी सेना समेत कई संगठनों ने सपा सांसद के बयान की कड़ी आलोचना की है। साथ ही इस बयान को राजपूत समाज और हिंदू भावनाओं को आहत करने वाल करार दिया है। हालांकि बवाल बढ़ता देख सपा सांसद ने सफाई भी दी थी। उन्होंने कहा था कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने वह ही कहा जोकि इतिहास में लिखा हुआ है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story