×

Agra News: इन चार मंदिरों को माना जाता है चमत्कारी शिवलिंग, शिव शक्ति के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

Agra News: शिव भक्तों की आस्था के सामने एक किलोमीटर लंबी लाइन भी छोटी नजर आई। घंटों लाइन में लगने के बाद शिवभक्त मंदिर परिसर में अंदर पहुंचे।

Rahul Singh
Published on: 10 July 2023 12:35 PM IST
Agra News: इन चार मंदिरों को माना जाता है चमत्कारी शिवलिंग, शिव शक्ति के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब
X
sawan somwar 2023(photo: social media )

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में सावन के पहले सोमवार पर आस्था का जनसैलाब नजर आ रहा है। शमशाबाद रोड स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर साक्षात शिव शक्ति के दर्शन देखने को मिले। यही वजह थी कि किलोमीटर लंबी लाइन में लगने के बाद भी श्रद्धालु अपनी जगह से नहीं हिले। शिव भक्तों की आस्था के सामने एक किलोमीटर लंबी लाइन भी छोटी नजर आई। घंटों लाइन में लगने के बाद शिवभक्त मंदिर परिसर में अंदर पहुंचे।

भालेनाथ का जलाभिषेक कर मनोकामना

भक्तों ने अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक, जलाभिषेक किया। विधि-विधान से भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की। बम-बम भोले के जयकारे लगाए। सावन के पहले सोमवार पर आगरा के प्राचीन राजेश्वर मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाता है। शिव मंदिर पर आस्था का जनसैलाब नजर आता है। पहले सोमवार पर कांवर लेकर शिव मंदिर पहुंचे कांवड़ियों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया।

कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालुओं की भीड़

मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए चौतरफा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह रोड डायवर्जन भी किए गए हैं। शमशाबाद रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। दोपहिया वाहनों को भी दूसरे मार्ग से गंतव्य तक भेजा जा रहा है। शिव मंदिर के आसपास कई थानों का पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात की गई है। खुद अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहकर हालातों का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस उपायुक्त आगरा शहर ने भी परिवार के साथ राजेश्वर मंदिर में भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना की।

चार प्रमुख शिव मंदिर भक्तों की आस्था का केंद्र

सावन के महीने में शिव मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ नजर आती है। आगरा में खास तौर पर चार शिव मंदिर ऐसे हैं। जहां सोमवार के दिन भक्तों का सैलाब नजर आता है । सावन के पहले सोमवार पर राजेश्वर मंदिर पर मेला लगता है। इसके बाद दूसरे सोमवार को कमला नगर बलकेश्वर स्थित प्राचीन बलकेश्वर मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाता है। तीसरे सोमवार को सिकंदरा स्थित कैलाश महादेव मंदिर पर मेले का आयोजन किया जाता है। चौथे और आखिरी सोमवार को शाहगंज से पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर पर भव्य मेले और पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है। यह चारों शिव मंदिर शहर के चारों कोनों पर स्थित हैं। चारों से मंदिरों को लेकर प्राचीन पौराणिक गाथाएं हैं । चारों शिवलिंगों को चमत्कारी बताया जाता है।



Rahul Singh

Rahul Singh

Next Story