TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Agra News: पुलिस वाले हैं इनको गोली मारो, कहकर बदमाशों ने पुलिस पर झोक दी फायर, गिरफ्त में दो आरोपी

Agra News: आगरा में चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के पोइया घाट पर पुलिस टीम बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से दो गाड़ियां आते हुई नजर आई।

Arpana Singh
Published on: 29 Nov 2023 5:57 PM IST
Agra News
X

Agra News (Pic:Newstrack)

Agra News: आगरा में बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। अचानक हुए हमले में पुलिस बाल-बाल बच गई। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए दोनो बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास पुलिस के सामने आया है। उत्तर प्रदेश के आगरा में चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। न्यू आगरा थाना क्षेत्र के पोइया घाट पर पुलिस टीम बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से दो गाड़ियां आते हुई नजर आई। पुलिस टीम ने हाथ देकर गाड़ियों को रोकने का इशारा किया।

बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली

पुलिस को देखते ही कर के अंदर बैठे बदमाश चिल्लाए। अरे यह तो पुलिस वाले हैं। इन्हें गोली मार दो। इसके बाद कार में बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एक के बाद एक पुलिस पर कई गोलियां चलाई। हमले में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। बदमाशों पर गोली चलाई। पुलिस ने घेराबंदी कर दो बदमाशों को दबोच लिया। जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देते हुए मौके से फरार हो गए। पकड़े गए दोनों बदमाशों के नाम अनूप उर्फ नीरज पुत्र फेरू निवासी थाना करहल जिला मैनपुरी है। जितेंद्र भदोरिया उर्फ दीपू पुत्र मुकुट सिंह निवासी थाना करहल जिला मैनपुरी है।

बदमाशों के कब्जे से लूटी गई कर तमंचे और कारतूस बरामद

पुलिस टीम ने पकड़े गए दोनों बदमाशों के कब्जे से लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार, दो तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधिकारियों ने ₹25000 का नगद पुरस्कार प्रदान किया है।

पकड़े गए दोनों बदमाशों का लंबा है अपराधिक इतिहास

पुलिस गिरफ्त में आए दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास पुलिस के सामने आया है। आरोपी अनूप नीरज के खिलाफ पांच आपराधिक मुकदमे दर्ज है। इनमें लूट, हत्या के प्रयास, गैर इरादतन हत्या, गैंगस्टर और डकैती का मुकदमा शामिल है। आरोपी के खिलाफ आगरा के अलावा इटावा और फतेहगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज है। दूसरे आरोपी जितेंद्र भदोरिया उर्फ दीपू के खिलाफ चार आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनमें दो मुकदमे न्यू आगरा थाने में दर्ज हैं। एक मुकदमा थाना सिकंदरा में दर्ज है। जबकि एक मुकदमा थाना मैनपुरी में दर्ज है।

आगरा शहर पुलिस उपायुक्त सूरज रॉय ने कहा कि 23 नवंबर को बदमाशों ने न्यू आगरा थाना क्षेत्र में कर चालक को बंधक बनाकर स्विफ्ट डिजायर कर लूट ली थी। चालक को कुबेरपुर के पास फेंक दिया था मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। दो बदमाश अभी फरार है। बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विधिक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story