TRENDING TAGS :
Agra News: 42 हजार वाहन चालकों को नोटिस जारी, जल्दी ले लें NOC नहीं तो निरस्त हो जाएगा पंजीकरण
Agra News: संभागीय परिवहन विभाग ने 42 हजार वाहनों की सूची तैयार कर ली है। ये सभी वो वाहन हैं जो सड़क पर 15 साल का सफर तय कर चुके है। इन वाहनों की मियाद खत्म हो चुकी है।
Agra News: शहर की सड़कों पर दौड़ रहे लगभग 42 हजार वाहनों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इन वाहनों के स्वामियों को संभागीय परिवहन विभाग से नोटिस जारी किया गया है। एक माह के अंदर एनओसी लिए जाने का मौका दिया गया है। इसके बाद एनओसी न लिए जाने वाले वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
संभागीय परिवहन विभाग ने 42 हजार वाहनों की सूची तैयार कर ली है। ये सभी वो वाहन हैं जो सड़क पर 15 साल का सफर तय कर चुके है। इन वाहनों की मियाद खत्म हो चुकी है। विभाग इन सभी वाहनों का पंजीकरण निरस्त करने की तैयारी में है। इतना जरूर है कि विभाग ने इन सभी वाहन चालकों को एक आखिरी मौका दिया है। सभी को एनओसी लेने के लिए एक महीने का समय दिया है। पंजीकरण संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय से अभी तक 2.67 लाख वाहन का पंजीकरण निरस्त किया जा चुका है। ये सभी वाहन 15 साल पुराने हो चुके थे।
दायरे में आ रहे हैं पांच सीरीज के नम्बर
अब पांच सीरीज यूपी 80 एजेड से लेकर वीडी तक के वाहन 15 साल पुराने की श्रेणी में आ जाएंगे। इन सभी वाहन स्वामियों को गैर ताज ट्रिपेजियम जोन(टीटीजेड) वाले जनपदों के लिए एनओसी लिए जाने काे नोटिस दिए गए हैं।
एक माह के अंदर ले सकते हैं एनओसी
एक माह के अंदर एनओसी ली जा सकती है। इसके बाद एनओसी लिए जाने के लिए डिप्टी ट्रांसफोर्ट कमिश्नर के यहां पर अपील में जाना पड़ेगा। यहीं से तय हाेगा कि एनओसी जारी होनी है अथवा नहीं। यह समय सीमा छह माह तक की होगी। इसके बाद कार्यालय से वाहन का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।
एआरटीओ प्रशासन एनसी शर्मा ने बताया कि पांच सीरीज के वाहनों का पंजीकरण खत्म करने की तैयारी की जा रही है । एनओसी लेने के लिए सभी को नोटिस दिए जा रहे है । जो वाहन स्वामी एनओसी नही लेंगे । कार्यालय से उनके वाहन का पंजीकरण निरस्त कर दिया जाएगा।