TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Agra Lucknow Expressway: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, ट्रक से टकराकर पलटी डबल डेकर बस, मची चीख-पुकार

Agra Lucknow Expressway: बताया जा रहा है बस जैसे ही थाना डौकी क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन 14 पर पहुंची। घने कोहरे की वजह से बस ड्राइवर सामने खड़े ट्रक को नही देख पाया। बस तेज रफ्तार में ट्रक से टकरा गई।

Arpana Singh
Published on: 8 Jan 2024 11:14 AM IST
Agra Lucknow Expressway
X

Agra Lucknow Expressway Accident (Newstrack)

Agra Lucknow Expressway: घने कोहरे की वजह से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बडा हादसा सामने आया है। दिल्ली से सवारी लेकर बिहार जा रही डबल डेकर बस खड़े ट्रक से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। बस में सवार करीब एक दर्जन सवारियां हादसे घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सवारियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में करीब 40 सवारियां मौजूद थी । बस जैसे ही थाना डौकी क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन 14 पर पहुंची। घने कोहरे की वजह से बस ड्राइवर सामने खड़े ट्रक को नही देख पाया। बस तेज रफ्तार में ट्रक से टकरा गई। एक्सप्रेस वे के नीचे खेत में पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई । हादसे में कुछ सवारियां खून से लथपथ हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग, एक्सप्रेसवे के कर्मचारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आनन फानन में घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया । हादसे में गनीमत महज इतनी रही की सभी सवारियों की जान बच गई । वरना हालात बेहद गंभीर हो सकते थे। हादसे के बाद सवारियां दहशत में नजर आई। बस दुर्घटनाग्रस्त होने की वजह से सवारियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य तक रवाना किया गया।

हाईवे और एक्सप्रेस वे पर संभल कर चलाएं वाहन

घने कोहरे की वजह से लगातार सड़कों पर हादसे से सामने आ रहे हैं । ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि एक्सप्रेसवे और हाईवे का सफर करते समय वाहन चालक बेहद सावधान रहे । वाहन को निर्धारित गति से चलाएं । ऑल वेदर बल्ब का इस्तेमाल करें । कोर ज्यादा खाना हो तो वहां को सुरक्षित स्थान पर रोक ले । कोहरा खत्म होने के बाद ही वाहन को आगे बढ़ाएं। बड़े वाहन चालकों के साथ कार चालकों को वाहन चलाते समय बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है । एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर हर दिन ही हादसे हो रहे हैं ।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story