×

केजीएमयू से पूर्वांचल विश्वविद्यालय का शोध के लिए हुआ समझौता

उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न फंडिंग एजेंसीज में दोनों विश्वविद्यालय का संयुक्त रूप से मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट हेतु आवेदन किया जाएगा। इस अवसर पर केजीएमयू से डॉ सुधीर सिंह एवं पीयू से डॉ मनीष कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।

Shivakant Shukla
Published on: 5 March 2019 8:08 PM IST
केजीएमयू से पूर्वांचल विश्वविद्यालय का शोध के लिए हुआ समझौता
X

जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय, लखनऊ का शोध के लिए समझौता हुआ। मंगलवार को किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के कलाम भवन में दोनों विश्वविद्यालय के कुलपति ने एमओयू- समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

ये भी पढ़ें— SIT को सौंपी गई AMU में भाजपाइयों को पीटने की जांच

इस अवसर पर केजीएमयू लखनऊ के कुलपति प्रो. एम एल बी भट्ट ने कहा कि वीर बहादुर सिंह विश्वविद्यालय जौनपुर के साथ किये गए एमओयू- समझौता ज्ञापन से शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को दोनों संस्थानों में अकादमिक, ट्रेनिंग, शोध कार्य, संयुक्त शोध प्रकाशन एवं पेंटेंट को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही फैकेल्टी विजिट, स्टूडेंट, एकेडमिक एक्सचेंज प्रोग्राम एवं संयुक्त शैक्षणिक कार्यक्रम होंगे।

लखनऊ में दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपति ने एमओयू- समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव ने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में शोध की उच्च स्तर की सुविधाएं है। इससे विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान , बायो टेक्नोलॉजी विभाग , राजेंद्र सिंह रज्जू भइया भौतिकीय विज्ञान संस्थान एवं इंजीनियरिंग संस्थान में होने वाले शोध में काफी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें— दीपक सिंघल केस: लोकायुक्त ने दिए ऑडियो टेप जांच के आदेश

उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न फंडिंग एजेंसीज में दोनों विश्वविद्यालय का संयुक्त रूप से मेजर रिसर्च प्रोजेक्ट हेतु आवेदन किया जाएगा। इस अवसर पर केजीएमयू से डॉ सुधीर सिंह एवं पीयू से डॉ मनीष कुमार गुप्ता उपस्थित रहे।



Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story