×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: बुंदेलखण्ड किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन

Jhansi News: इस मेले की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 98 वें मन की बात का सीधा प्रसारण मेले में आए सभी प्रतिभागियों एवं किसानों के मध्य प्रसारित किया गया।

B.K Kushwaha
Published on: 26 Feb 2023 10:06 PM IST
Jhansi News
X

File Photo of Agriculture Minister Surya Pratap Shahi (Pic: Newstrack) 

Jhansi News: रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी के प्रांगण में प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा आयोजित बुंदेलखण्ड में अन्न (पोषक अनाजों) एवं कृषि निर्यात क संभावनाएं विषय पर बुंदेलखण्ड किसान मेला एवं दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी लगाई गई। इस मेले की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 98 वें मन की बात का सीधा प्रसारण मेले में आए सभी प्रतिभागियों एवं किसानों के मध्य प्रसारित किया गया। मेले का विधिवत शुभारम्भ मुख्य अतिथि सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया।

बुंदलखण्ड में जायद खेती को बढ़ाने की जरूरत हैः कृषि मंत्री

यूपी सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि बुंदेलखण्ड में अन्न (पोषक अनाजों) एवं कृषि निर्यात की संभावनाएं विषय पर कृषि विवि झॉसी ने अभूत पूर्व प्रयास किया है। प्रथम बार मेला एवं प्रदर्शनी लगाए जाने पर कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह को बधाई दी। इस मेले का अनुपम प्रयास किसानों के लिए अच्छा साबित होगा। किसानों से आधुनिक खेती प्रशिक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, भूमि में ऑर्गेनिक कार्बन की मात्रा एवं ढैंचा, हरी खाद के उपयोग पर जागरूकता बढ़ाने की जरूरतों पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश क्षेत्रों में जायद की खेती को बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि किसान खेती के माध्यम से अपनी आय को बढ़ा सके और मृदा परीक्षण कर खेती करें।

किसान ही देश की आन, बान, शान हैंः अनुराग शर्मा

सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में हिंदुस्तान के किसान भाइयों ने अहम भूमिका निभाई है। किसान ही देश की आन, बान, शान हैं। प्रधानमंत्री के विजन को साकार करने के लिए पोषक अनाजों द्वारा स्वास्थ वृद्धि रागी लड्डू, जड़ी बूटियों, ऑवला, नेपियर घास तथा प्रदेश में सोलर पंप आदि की तकनीक को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस मेले से निश्चित ही किसानों को लाभ मिलेगाः कुलपति

मेले की अध्यक्षता कर रहे कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रथम बार मेले का आयोजन किया है। इस मेले से निश्चित ही किसानों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण द्वारा खेती की दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है उन्होंने समूह बनाकर किसान उत्पादक संघ के माध्यम से खेती करने की सलाह दी। श्री अन्न, पोषक अनाजों, खरीफ प्याज, मकई, मूंगफली के अलावा अलसी खेती के द्वारा के बहुआयामी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

किसानों को दिए गए तकनीकी पुस्तक व बैग

इस पर उन्होंने विस्तार वर्णन किया और इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मंडल प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम को धन्यवाद दिया। इस कृषि मेले में कृषि मेला स्मारिका के साथ मधुमक्खी पालन की संभावनाएं पर बुलेटिन, कृषि जीवन मैगजीन, संपादित की गईं पुस्तकें - सूक्ष्म जीवाणु द्वारा भूमि सुधार, कृषि अर्थशास्त्र की अवधारणा पर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. हरिचन्द, डॉ. डेविड चेला भास्कर, डॉ. अनिल कुमार गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तकों का सभी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। सभी किसानों को कृषि प्रसार तकनीकी पुस्तक एवं बैग दिए गए।

एमपी व यूपी के 11 प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित

इस मौके पर किसान मेले में उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश के 11 प्रगतिशील किसानों को दलहन, तिलहन, मत्स्य पालन, बीज उत्पादन, बेर एकीकृत, कृषि प्रणाली, मुर्गी पालन, बासमती धान, प्राकृतिक खेती आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशस्ति सम्मान पत्र के द्वारा सम्मानित किया।

मेले में 80 से ज्यादा लगाए गए स्टॉल

इस मेले में उद्यानिकी विभाग उत्तर प्रदेश एवं कृषि विवि के उद्यानिक महाविद्यालय के संयुक्त तत्त्वाधान में आकर्षक पुष्प एवं फल प्रदर्शनी लगाई गई। इस मेले में कुल 80 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए। इस पुष्प फल प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कृषि मंत्री ने प्रशंसा व्यक्त की। इनमें शैक्षणिक, अनुसंधान संस्थानों एवं गैर सरकारी एजेंसियों द्वारा भी आकर्षक तकनीकी स्टॉल लगाए गए जिससे किसानों को विभिन्न जानकारियां दी गईं। इस अवसर पर विवि के सभी अधिकारी, वैज्ञानिक, विभागाध्यक्ष, विवि के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक सभी कर्मचारी सहित ग्रासलैंड, काफरी, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग झाँसी मण्डल के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

यह लोग रहे मौजूद

जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या, कुलपति डॉ. विजेंद्र सिंह, बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एन.पी. सिंह, कुलपति, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी डॉ. मुकेश पाण्डे, अपर निदेशक कृषि अरविंद सिंह,कृषि डॉ एसके चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ. अर्तिका सिंह एवं आभार कार्यक्रम संयोजक निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. एस एस सिंह ने किया।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story