×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

AIIMS MBBS 2018: आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां करें अप्लाई

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) MBBS 2018 एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

priyankajoshi
Published on: 5 Feb 2018 2:28 PM IST
AIIMS MBBS 2018: आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां करें अप्लाई
X

नई दिल्ली: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) MBBS 2018) एंट्रेंस एग्जाम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

गौरतलब है कि इस साल एम्स के MBBS कोर्स के लिए एंट्रेंस अग्जाम का आयोजन 26 और 27 मई को किया जाएगा। इसकी जानकारी एम्स की ओर से जारी नोटिफिकेशन में दी गई है। उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मार्च है।

नोट

-यह परीक्षा दिल्ली के एम्स सहित देश के अन्य 8 एम्स अस्पताल में एमबीबीएस कोर्स के लिए आयोजित होगी।

-आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन फीस भी देना होगा।

-वह इस फीस का भुगतान डेबिट या क्रेडिट के जरिए भी कर सकते हैं।

-आवेदन करने से पहले इससे संबंधित गाइडलाइंस को भी पढ़ना आवश्यक है।

-एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी 1 मई को वेबसाइट पर अपडेट कर दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

-इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को एम्स की वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाएं।

-इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Academic Courses के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

-सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर MBBS का लिंक खुल जाएगा।

-फिर लिंक पर जाने के बाद कैंडिडेट्स गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ने के बाद आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू करें।

-अभ्यर्थी फॉर्म को समिट करते ही आवेदन पूरा हो जाएगा।



\
priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story